Reality show : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में होगा सलमान खान का जलवा! करण जौहर को किया रिप्लेस, ये सेलेब्रिटी आ सकते है नज़र...
Reality show: Salman Khan will sizzle in 'Bigg Boss OTT 2'! Karan Johar was replaced, this celebrity may appear... Reality show : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में होगा सलमान खान का जलवा! करण जौहर को किया रिप्लेस, ये सेलेब्रिटी आ सकते है नज़र...




Reality show :
नया भारत डेस्क : इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने नए सीजन के साथ टीवी पर आने वाला है. हाल ही में बिग बॉस-16 खत्म हुआ है, जिसके बाद से फैंस नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस शो को काफी ज्यादा टीआरपी मिली थी। वही ‘बिग बॉस 16’ की अच्छी सफलता के बाद अब मेकर्स ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन शुरू करने वाले हैं। इस खबर को सुनने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। (Reality show)
बता दें कि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत जून के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। खास बात ये है कि इस शो को इस बार करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। सलमान खान को बिग बॉस के लिए एक बेस्ट होस्ट माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार इस शो के लिए अर्चना गौतम के भाई गुलशन को अप्रोच किया गया है। वही इस शो में स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘लॉकअप सीजन 1’ के विनर मुनव्वर फारूकी भी नजर आ सकते हैं। (Reality show)
रिपोर्ट के अनुसार धीरज को भी बीबी ओटीटी के सीजन 2 में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है। कुंडली भाग्य के अलावा धीरज एक और लोकप्रिय शो ससुराल सिमर का का हिस्सा रहे हैं। बिग-बॉस टेलीविजन पर सबसे सफल रियलिटी शो में से एक है और आज यह नंबर एक शो है। बिग बॉस 16 सबसे सफल सीज़न में से एक रहा है और इसे बहुत अच्छी टीआरपी रेटिंग मिली है, यही वजह है कि शो को फरवरी के मध्य तक बढ़ाया गया था। (Reality show)
‘बिग बॉस 16’ के खत्म होने के बाद से ही फैंस ‘बिग बॉस ओटीटी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीछले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। हालांकि करण अभी अपने रिएलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ में व्यस्त हैं इसलिए उनका बिग बॉस ओटीटी होस्ट करना मुश्किल है। जिस कारण इसे सलमान होस्ट करेंगे। (Reality show)