RAIPUR NEWS : “गौमाता राष्ट्रिय माता” का संदेश देते हुए निकाली जाएगी पदयात्रा
RAIPUR NEWS
रायपुर न्यूज़। हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। मान्यता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है। “गौमाता राष्ट्रिय माता” का नारा और संदेश देते हुए राजधानी रायपुर में गो प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा निकाली जाएगी। आज दोपहर 3 बजे से बवानी खेड़ा ओम वाटिका से होगी प्रारम्भ और पलवल जाट धर्मशाला में होगी समाप्त। कुल 10 किलोमीटर होगी होगी पदयात्रा। यात्रा का आयोजन संजय मिश्रा द्वारा कराया जा रहा है।
गाय को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र मानकर माता का स्थान दिया गया है। अनेक धर्म ग्रंथों में गाय के महत्व के बारे में बताया गया है। इसके दूध को अमृत कहा गया है, वहीं गौमूत्र और गोबर को भी परम पवित्र माना गया है।
Shristi Pandey
