छत्तीसगढ़ में बारिश बनी आफत : 48 घंटों से हो रही झमाझम बारिश, नदी-नाले उफान पर, कई गांवों से टूटा संपर्क....
छत्तीसगढ़ में बारिश आफत बन चुकी है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेमेतरा जिले में पिछले 48 घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। तो वहीं कुछ सड़कों पर पानी ऊपर आ गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियां हो रही है।




बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में बारिश आफत बन चुकी है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेमेतरा जिले में पिछले 48 घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। तो वहीं कुछ सड़कों पर पानी ऊपर आ गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियां हो रही है। भारी बारिश के चलते जलजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी अब सरकारी दफ्तर में भी भर गया है।
दरअसल, पिछले 48 घंटों से बेमेतरा जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है। हाफ नदी, सुरही नदी ,फोक नदी और शिवनाथ नदी उफान पर है। वहीं शिवनाथ नदी से लगे गांव में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बारिश की वजह से मजगांव, लालपुर, सुड़तला गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
दूसरी ओर जांजगीर चांपा जिले के सक्ती में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। बारिश की वजह से सपनाई नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके अलावा मालखरौदा मुख्यमार्ग बाधित हो गया है। जिससे आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।