Railway Bharti 2023 : बड़ी खुशखबरी! रेलवे में खेल कोटे से भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल...

Railway Recruitment 2023: Great news! Recruitment starts under sports quota in Railways, apply online, know complete details... Railway Bharti 2023 : बड़ी खुशखबरी! रेलवे में खेल कोटे से भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल...

Railway Bharti 2023 : बड़ी खुशखबरी! रेलवे में खेल कोटे से भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल...
Railway Bharti 2023 : बड़ी खुशखबरी! रेलवे में खेल कोटे से भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल...

Railway Bharti 2023 :

 

नया भारत डेस्क : उत्तर मध्य रेलवे ने भर्ती की तैयारी की है. यह भर्ती खेलकूद कोटे के तहत की जाएगी. अलग अलग खेलों के लिए आवेदन की मांग की गई है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर को तय की गई है. भर्ती संबंधी पूरी प्रक्रिया रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की ओर से किया जाएगा. जो भी अभ्यर्थी अप्लाई करना चाहते हैं वो 3 नवंबर से पहले विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से ग्रुप डी के 41 पदों को खेल कोटा से भरा जाएगा. (Railway Bharti 2023)

इसमें क्रिकेट में एक मध्यम पेस गेंदबाज (पुरुष), एक मध्यम पेसर आलराउंडर व स्पिनर आलराउंडर (महिला), कुश्ती में 86 किग्रा फ्री स्टाइल में एक पद (पुरुष), मुक्केबाजी 92 किग्रा में एक पद (पुरुष), जिमनास्टिक में एक पद (महिला), भारोत्तोलन 81 किग्रा भार वर्ग (महिला), बैडमिंटन एक पद (पुरुष), जेवलिन थ्रो में एक पद (महिला), हाकी में एक मिड फील्डर (पुरुष) व एक फारवर्ड (महिला), बास्केटबाल में एक आलराउंडर व एक पोस्ट, टेबल टेनिस में एक खिलाड़ी व कबड्डी में एक रेडर व एक लेफ्ट कवर का पद खाली है। (Railway Bharti 2023)

इसके अलावा कुश्ती 97 किग्रा फ्री स्टाइल एक पद (पुरुष), भारोत्तोलन 96 किग्रा एक पद (पुरुष), 96 किग्रा एक पद (महिला), पावर लिफ्टिंग 120 किग्रा में एक पद (पुरुष) व मुक्केबाजी 54 किग्रा में एक पद (पुरुष) पर भर्ती होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता, अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता, फेडरेशन कप, ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक विजेता इसके लिए पात्र होंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आरआरसी की वेबसाइट पर है। आनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे। (Railway Bharti 2023)