CG- 2 नामी बार में रेड: फ्री अनलिमिटेड शराब फॉर गर्ल्स, महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट डालकर बार का संचालन, फिर जो हुआ....
Raid in 2 famous bars, Operating bar by posting obscene and objectionable posts of women, promoting obscenity by luring, Bilaspur, Tantra Bar, Amigos Bar




Raid in Tantra and Amigos Bar
Bilaspur: बिलासपुर में महिलाओ की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट डालकर बार का संचालन करने वाले तंत्रा बार एवं एमिगोस बार के संचालक व मैनेजमेंट पर सिविल लाईन व तारबाहर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।
प्रार्थीगणो के द्वारा थाना तारबाहर एवं थाना सिविल लाईन में लिखित शिकायत प्राप्त हुई, जिसमे एमिगोस बार एवं तंत्रा बार के संचालक एवं मैनेजमेंट के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओ का अश्लील एवं कमोत्तेजक पोस्ट जारी किया गया है एवं बार में प्रतिदिन भांती भांती का प्रलोभन देकर अश्लीलता एवं आपराधिक गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है। फ्री अनलिमिटेड ड्रिंक फॉर गर्ल्स तक का ऑफर दिया जाता था।
प्रार्थीगणो के शिकायत पर थाना सिविल लाईन एवं थाना तारबाहर में भारतीय न्याय संहिता कि धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त दोनो बार में एसपी के द्वारा सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्यवाही की गई एवं महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जप्त कर विधीवत् कार्यवाही की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा महिलाओ एवं बच्चो के विरूद्ध हो रहे अपराध पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार एवं असामाजिक गतिविधीयो में संलिप्त लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।