राहुल गांधी का CG दौरा: दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ट्वीट.... राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी की साझा.... छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे राहुल गांधी.....




...
रायपुर 29 जनवरी 2022। राहुल गांधी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। 3 फ़रवरी को रायपुर राहुल गांधी आएँगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की ओर से आमंत्रित किया था। राहुल गांधी ने सहमति दे दी है। साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ की जनता के विनम्र आमंत्रण पर राहुल गांधी आगामी 3 फरवरी को हमारे बीच आ रहे हैं। इस अवसर पर राहुल गांधी “राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना” की पहली किस्त जारी करेंगे एवं गांधी सेवाग्राम का शिलान्यास करेंगे। हमारे शहीदों की वीर गाथाएँ हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं। देश के लिए न लड़ने वाले ये सब नहीं समझेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में “अमर जवान ज्योति” की नींव रखेंगे। भारत माता के सपूतों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।