VIDEO: राहुल गांधी ने बस्तर कैफ़े में दरभा के झीरम की फ़िल्टर कॉफ़ी का लिया स्वाद.... राहुल गांधी को मिली फीकी कॉफी.... मुस्कुराते हुए बोले, थोड़ी चीनी मिलेगी क्या.... फ़ूड प्रोडक्ट्स का भी स्वाद चखा.... CM के साथ तीखुर से बनाये गए व्यंजनों, शेक और हलवे का लिया आनंद.... देखें VIDEO......

VIDEO: राहुल गांधी ने बस्तर कैफ़े में दरभा के झीरम की फ़िल्टर कॉफ़ी का लिया स्वाद.... राहुल गांधी को मिली फीकी कॉफी.... मुस्कुराते हुए बोले, थोड़ी चीनी मिलेगी क्या.... फ़ूड प्रोडक्ट्स का भी स्वाद चखा.... CM के साथ तीखुर से बनाये गए व्यंजनों, शेक और हलवे का लिया आनंद.... देखें VIDEO......

...

रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने बस्तर कैफ़े में दरभा के झीरम की फ़िल्टर कॉफ़ी का लिया स्वाद। बस्तर जिले के दरभा के झीरम क्षेत्र में 20 एकड़ में कॉफी का प्लान्टेशन किया गया है। राहुल गांधी ने कोंडागांव जिले में कोंडानार ब्रांडिंग से बने फ़ूड प्रोडक्ट्स का स्वाद चखा। बस्तर के कॉफी स्टाल का ना सिर्फ राहुल गांधी से निरीक्षण किया, बल्कि खुद उसका लुत्फ भी उठाया। इस दौरान राहुल गांधी ने सीएम भूपेश को बस्तर के काफी को इंटरनेशनल स्तर पर प्रमोट करने का सुझाव दिया। काफी राहुल गांधी को दी गयी, वो थोड़ी फीकी थी। राहुल गांधी ने जैसे ही एक चुस्की ली, उन्हें चीनी काफी फीकी लगी, जिसके बाद मुस्कुराते हुए पास खड़े स्टाल इंचार्ज को कहा, थोड़ा चीनी मिलेगा क्या। उसके बाद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से भी पूछा, आप भी चीनी लेंगे क्या। देश भर में ट्विटर पर ट्रेंड #RahulWithNYAY कर रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांसद राहुल गांधी ने कोंडागाँव के कोंडानार ब्रांड के तीखुर से बनाये गए व्यंजनों, शेक और हलवे का आनंद लिया।