VIDEO- जब राहुल गांधी ने चाक पर बनाया मिट्टी का दीया.... राहुल गांधी ने सीखा मिट्टी का दीया बनाना.... मुख्यमंत्री ने भी बगल में बैठकर बनाई मिट्टी का दीपक..... देखें VIDEO में बस्तर डोम में अपने हाथों से मिट्टी के दीपक बनाते हुए....

VIDEO- जब राहुल गांधी ने चाक पर बनाया मिट्टी का दीया.... राहुल गांधी ने सीखा मिट्टी का दीया बनाना.... मुख्यमंत्री ने भी बगल में बैठकर बनाई मिट्टी का दीपक..... देखें VIDEO में बस्तर डोम में अपने हाथों से मिट्टी के दीपक बनाते हुए....

...

रायपुर 3 फरवरी 2022। राहुल गांधी ने चाक पर मिट्टी का दीया बनाया। सांसद राहुल गांधी ने आज साईंस कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी के स्टालों के अवलोकन के दौरान कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत इन फसलों के उत्पादक किसानों से कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। साथ ही कोदो, कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत देने का प्रावधान किया गया है। खरीदी जाने वाली मिलेट का उपयोग कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आंगनबाड़ी के पोषण आहार कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मिलेट्स का उत्पादन करने वाले गांवों में छोटी प्रसंस्करण इकाईयां और पैकेजिंग इकाईयां स्थापित की जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा मिलेट उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ अच्छे बीज भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और प्रदेश के मिलेट उत्पादक 14 जिलों के मध्य एमओयू किया गया है। सासंद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की सराहना की।

दंतेवाड़ा की महिलाओं ने डेनेक्स में उनके द्वारा निर्मित "नेहरु जैकेट" राहुल गांधी को भेंट किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए पहना। सांसद राहुल गांधी ने बस्तर डोम में दंतेवाड़ा के डेनेक्स के तहत अप्रिल निर्माण में कार्यरत हारम गांव की महिलायें शांति, प्रीति, संजना,  बारसूर गांव की प्रियंका सहित अन्य महिलाओ-युवाओं से बात की। उन्होंने उनके अनुभव जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के MOU किये है ।

सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी के विभिन्न विभागीय पंडाल में जाकर छत्तीसगढ़ की विकास की गतिविधियों को देखा। सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की। समाज के लोगों ने उनका परम्परागत ढं़ग से स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ थे। सांसद राहुल गांधी का साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर डोम में आदिवासी परम्परा और रीति से उनका तिलक लगाकर तथा बाइसन मुकुट पहनकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ रहे। सांसद राहुल गांधी ने बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी और पूज्य आंगा देव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम स्थल पर जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री, मंत्री, संगठन के नेता, हितग्राहियों समेत करीब 200 लोग भोजन करेंगे। राहुल के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी बंदोबस्त किया गया है। उनके मेन्यू में कढाई पनीर, कार्न पालक, दाल तड़का, दाल मखानी, गोभी मटर, घी के साथ खिचड़ी, वेजिटेबल पुलाव, जीरा राईस और फुलका याने रोटी रहेंगी। इसके अलावा ग्रीन सलाद, अंगूरी दही बड़ा, बुंदी रायता, जल जीरा, नींबू पानी वेलकम ड्रींक्स में शामिल रहेगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, चौसेला, रखिया बड़ी, लाई बड़ी, टमाटर की सब्जी, मूंगा भाटा की सब्जी, लाल भाजी, बिजौरी, टमाटर की चटनी रहेगी। स्वीट्स में गुलाब जामुन, मूंग दाल हलवा, तिल, करी और मुर्रा का लड्डू शामिल है।

 

राहुल गांधी के सभास्थल पर सबसे पहले आरती उतारी गयी और तिलक लगाया गया, इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पास खड़े रहे। राहुल गांधी जैसे ही तिलक खत्म हुआ, तुरंत ही मुख्यमंत्री ने अपने जेब से पर्स निकाला और फिर उससे 500 रूपये के नोट को निकालकर आरती उतार रही बहनों की थाली में रख दिया। दरअसल छत्तीसगढ़ की परंपरा में इस तरह से स्वागत के उपरांत नेग देने की परंपरा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के सामने भी उसी परंपरा का निर्वहन किया।