Puncture Resistant Tyre: अब पंचर की समस्या से मिलने वाला है निजात, जेके टायर ने लांच किया पंचर नहीं होने वाला टायर.

Puncture Resistant Tire: Now the problem of puncture is going to be solved, JK Tire has launched non-puncture tyre. Puncture Resistant Tyre: अब पंचर की समस्या से मिलने वाला है निजात, जेके टायर ने लांच किया पंचर नहीं होने वाला टायर.

Puncture Resistant Tyre: अब पंचर की समस्या से मिलने वाला है निजात, जेके टायर ने लांच किया पंचर नहीं होने वाला टायर.
Puncture Resistant Tyre: अब पंचर की समस्या से मिलने वाला है निजात, जेके टायर ने लांच किया पंचर नहीं होने वाला टायर.

Puncture Resistant Tyre:

 

जेके टायर्स (JK Tyres) ने फोर-व्हीलर्स के लिए पंचर रेजिस्टेंस (Puncture Resistance) यानी पंचर ना होने वाले टायर्स की रेंज पेश की है. कारों के लिए इन पंचर गार्ड टायर्स को खासतौर पर सेल्फ हीलिंग इलास्टोमर इनर कोट तकनीक के साथ तैयार किया गया है. देश के वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. वाहन चालकों को टायर पंचर होने की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या से आपको निजात मिलने वाला है. (JK Tyres)

जेके टायर्स के पंचर रेजिस्टेंस टायर (Puncture Resistant Tyre) ने ऐलान किया है कि इस नई तकनीक की मदद से टायर के ट्रेड एरिया में कील या किसी नुकीली चीज से हुए कई पंचर तुरंत ठीक हो जाते हैं. 6 मिलीमीटर तक मोटे कील का पंचर ये टायर स्वतः ठीक कर लेता है. कंपनी का दावा है कि इस कोटिंग के साथ पंचर होने पर टायर अपने आप ठीक हो जाता है और जहां से हवा निकल रही होती है वो सुराख खुद भर जाता है. (JK Tyres)

जेके टायर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रधुपति सिंघानिया ने कहा, “अनोखे तकनीकी सुधारों में जेके टायर्स हमेशा आगे रहा है. 2020 में स्मार्ट टायर तकनीक लाने के बाद अब पंचर गार्ड टायर तकनीक लाई गई है, हमारे ग्राहकों को आधुनिक मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. ये तकनीक वाहन मालिकों को हाई लेवल की सुरक्षा और आराम देती है. ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट का हिस्सा ये नई तकनीक है और कंपनी ने इस साल सबसे पहल करके इनोवेशन की शुरुआत की है.” (JK Tyres)