Pudina Shikanji : पुदीना शिकंजी है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, जानें रेसिपी और स्टोर करने का तरीका...

Pudina Shikanji: Pudina Shikanji is very beneficial for the body, know the recipe and how to store it... Pudina Shikanji : पुदीना शिकंजी है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, जानें रेसिपी और स्टोर करने का तरीका...

Pudina Shikanji : पुदीना शिकंजी है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, जानें रेसिपी और स्टोर करने का तरीका...
Pudina Shikanji : पुदीना शिकंजी है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, जानें रेसिपी और स्टोर करने का तरीका...

Pudina Shikanji :

 

नया भारत डेस्क : शिकंजी का स्वाद बेहद गजब का होता है और जब आप इसे पीते हैं तो ये पेट को ठंडा करने के साथ आपको बेहतर महसूस करवाता है। शिकंजी की खास बात ये होती है कि ये शरीर के लिए हाइड्रेशन वाले फूड की तरह काम करता है और फिर शरीर में जमा गंदगी को भी डिटॉक्स करता है। तो, गर्मियां आ रही हैं तो आपको इस पुदीना शिकंजी को बनाकर रख लेना चाहिए। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी और इसे बनाने का तरीका। (Pudina Shikanji)

पुदीना शिकंजी कैसे बनाएं-How to make pudina shikanji

सामग्री

पुदीना

काला नमक
जीरा पाउडर
नींबू
नमक
चीनी
पानी
काली मिर्च पाउडर

बनाने का तरीका

-इस शिकंजी को बनाने के लिए सबसे पहले पानी में चीनी घोल लें।
-पुदीना की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे पानी में मिला लें।
-नींबू, काला नमक और नमक मिला लें।
-जीरा पाउडर मिला लें।
-इन सबको मिलाने के बाद इन्हें अच्छी तरह से घोल लें।
-हल्का का काली मिर्च पाउडर मिलाकर रख दें।

स्टोर करने का तरीका

अब आपको करना ये है कि एक कांच की बोतल लें और इसमें शिकंजी को भरकर रख लें। इसे फ्रिज में रख लें और और फिर जब मन करे तब आप इसे पी सकते हैं या घर आए महमानों को ये दे सकते हैं। ये गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के साथ पानी की कमी से बचाता है। (Pudina Shikanji)