PPF Scheme : पीपीएफ की ब्याज दर फिर बढ़ी, अब मिलेंगे 1.54 करोड़, जाने नई ब्याज दर, यहाँ देखे डिटेल्स...
PPF Scheme: PPF interest rate increased again, now you will get 1.54 crores, know the new interest rate, see details here... PPF Scheme : पीपीएफ की ब्याज दर फिर बढ़ी, अब मिलेंगे 1.54 करोड़, जाने नई ब्याज दर, यहाँ देखे डिटेल्स...




PPF Scheme :
नया भारत डेस्क : पीपीएफ एक लंबे पीरियड की निवेश योजना है जो निवेशकों के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प साबित हो रही है। एक कर्मचारी इसमें निवेश शुरू कर रिटायरमेंट तक अच्छा फंड बना सकता है। पीपीएफ स्कीम केंद्र सरकार के अधीन है. इस स्कीम में 15 सालों तक इंवेस्टमेंट किया जा सकता है और 15 साल बाद इसकी मैच्योरिटी होती है. केंद्र सरकार पीपीएफ के जरिए आम लोगों को इंवेस्टमेंट और सेविंग का मौका उपलब्ध करवाती है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पीपीएफ पर दी जाने वाले ब्याज दर निर्धारित की जाती है. बता दें कि पीपीएफ के जरिए सालाना तौर पर फिलहाल 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. (PPF Scheme )
पीपीएफ खाते का नियम -
अगर आपके पास पीपीएफ खाता है तो आपको इसमें कम से कम 500 रुपए निवेश करने की जरूरत होगी। इस योजना में निवेश का पीरियड 15 साल है। इस योजना में कमाई करने वाला व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में एक साथ जमा कर सकता है या एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। (PPF Scheme )
एफ खाते के फायदे -
पीपीएफ खाता EEE नियम का पालन करता है। यानी अगर कोई व्यक्ति एक साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे टैक्स छूट मिलती है। इसके अलावा इसकी मैच्योरिटी पर टैक्स छूट भी मिलती है। इस योजना में निवेश पर 1.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जो तीन महीने में मिलता है। पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल है। लेकिन निवेशक मैच्योरिटी पर निकाले बिना पीपीएफ खाते को जारी रख सकते हैं। निवेशक के पास मैच्योरिटी के बाद भी अपने पीपीएफ खाते को अगले 5 साल तक बढ़ाने का विकल्प है। यानी, अगर आप रोजाना 417 रुपये जमा करते हैं तो अपने लिए एक बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। (PPF Scheme )
तुरंत जानिए कैसे मिलेगा लाखों का फंड -
बता दें कि अगर आप 30 साल की उम्र में पीपीएफ खाते में निवेश शुरू करते हैं और अपने पीपीएफ खाते को तीन बार बढ़ाते हैं तो ऐसी स्थिति में खाताधारक पीपीएफ खाते में 30 साल तक निवेश कर सकेगा। मान लीजिए कि निवेशक पीपीएफ खाते में हर साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 30 साल के निवेश के बाद कुल ब्याज लगभग 1.54 करोड़ रुपये होगा। ये कैलुकलेशन इस आधार पर की गई है कि निवेशकों को 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। (PPF Scheme )