PPF Investment: पीपीएफ खाते में एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं जमा, यदि कर रहे निवेश तो यहां पढ़े पूरी खबर...
PPF Investment: How much money can be deposited in PPF account in a day, if you are investing then read the full news here… PPF Investment: पीपीएफ खाते में एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं जमा, यदि कर रहे निवेश तो यहां पढ़े पूरी खबर...




PPF Interest Rate :
नया भारत डेस्क : बिना जोखिम उठाए जब भी हम निवेश की बात करते हैं, तो अकसर बैंक या पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में डिपॉजिट करते हैं. फिलहाल पीपीएफ अकाउंट में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. ऐसे में लोगों को जरूर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें 15 साल तक कितना निवेश करना है. इसके लिए जरूरी है कि एक टारगेट बनाकर चलें. (PPF Interest Rate)
लंबी अवधि और जोखिम मुक्त निवेश के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ निवेशकों के बीच सबसे पसंदीदा साधनों में से एक है. टैक्स सेविंग बेनेफिट्स और टैक्स फ्री रिटर्न पीपीएफ को लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों के लिए एक आदर्श निवेश बनाते हैं. पीपीएफ में निवेश करने पर इसकी मैच्योरिटी अमाउंट 15 साल बाद हासिल होती है. ऐसे में एक सवाल लोगों के जहन में जरूर रहता है कि आखिर इसमें कितने रुपये का इंवेस्टमेंट किया जाए. आइए जानते हैं इसके बारे में : (PPF Interest Rate)
पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में अधिकतम निवेश :
फिलहाल पीपीएफ अकाउंट में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. ऐसे में लोगों को जरूर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें 15 साल तक कितना निवेश करना है. इसके लिए जरूरी है कि एक टारगेट बनाकर चलें. पीपीएफ में फिलहाल 7.1 फीसदी सालाना के आधार पर ब्याज दिया जा रहा है. (PPF Interest Rate)
पीपीएफ बैलेंस :
वहीं पीपीएफ में आपका निवेश आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप होना चाहिए. यदि आप अपने लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट हैं, तो आप तुरंत जवाब दे सकते हैं कि आपको अपने पीपीएफ खाते में कितनी बचत करनी चाहिए. मान लीजिए आपको अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए 15 साल में 25 लाख रुपये की जरूरत है. (PPF Interest Rate)
पीपीएफ लॉगिन :
जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, आपकी जोखिम लेने की क्षमता पर भी असर पड़ता है. पीपीएफ आपके पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए एक आदर्श कम जोखिम वाला विकल्प है, लेकिन यह केवल एक ही नहीं होना चाहिए. रिटर्न, लिक्विडिटी और कार्यकाल जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर विचार करते हुए अन्य कम जोखिम वाले निवेशों का अन्वेषण करें. (PPF Interest Rate)
पीपीएफ अमाउंट :
इसलिए, अगर आप सालाना 1 लाख रुपये बचाते हैं और अगर हम 7.1% की मौजूदा ब्याज दर की गणना करते हैं, तो 15 साल बाद मैच्योरिटी पर आपकी कुल राशि 27,12,139 रुपये होगी. अपनी आवश्यकता के आधार पर आप अपने पैसे को पीपीएफ खाते में डाल कर सकते हैं. पीपीएफ योजना में ब्याज दर केंद्र सरकार के जरिए तय की जाती है और तिमाही आधार पर घोषित की जाती है. (PPF Interest Rate)