CG- पिस्टल के साथ पोज VIDEO: पिस्टलधारी युवती ने फैलाई सनसनी... पिस्टल और चाकू के साथ अपलोड की तस्वीरें... पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई... 1 युवती और 4 युवक गिरफ्तार... SP ने लगाई जमकर क्लास... देखें वीडियो......

Pose with pistol Viral Video, Uploaded pictures with pistol and knife, Police took big action, 1 girl and 4 youth arrested, Durg Bhilai

CG- पिस्टल के साथ पोज VIDEO: पिस्टलधारी युवती ने फैलाई सनसनी... पिस्टल और चाकू के साथ अपलोड की तस्वीरें... पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई... 1 युवती और 4 युवक गिरफ्तार... SP ने लगाई जमकर क्लास... देखें वीडियो......
CG- पिस्टल के साथ पोज VIDEO: पिस्टलधारी युवती ने फैलाई सनसनी... पिस्टल और चाकू के साथ अपलोड की तस्वीरें... पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई... 1 युवती और 4 युवक गिरफ्तार... SP ने लगाई जमकर क्लास... देखें वीडियो......

Pose with pistol Viral Video, Uploaded pictures with pistol and knife, Police took big action, 1 girl and 4 youth arrested

Durg Bhilai: दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हुक्का पीते और पिस्टल व चाकू के साथ सोशल मीडिया में तस्वीरें अपलोड करने के मामले में पुलिस ने युवती और 4 युवक को गिरफ्तार किया है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक अभियान छेड़ रखा है. सोशल मीडिया में पिस्टल के साथ अपनी फोटोज डालने वाली युवती को पुलिस ने धर लिया और एसपी ने जमकर क्लास लगा दी. पुलिस को कुछ वीडियो हाथ लगे हैं, जिसमें पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

वहीं इसके अलावा पुलिस दो अन्य नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है, जो शादी समारोह में फायरिंग कर रहे थे. सोशल मीडिया के वायरल पोस्ट पर दुर्ग पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की. इन युवक-युवतियों ने हर्ष फायरिंग के साथ ही देसी कट्टा, पिस्टल और हुक्का के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में युवक-युवतियों को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स और प्रतिबंधित हुक्का एक्ट के तहत कारवाई की है.