पोर्न साइट्स देखने वालों से पुलिस ले रही 3000 रुपये का जुर्मान?… अगर आप के पास भी ऐसा MSG आया हो तो जाने क्या करना चाहिए.......




डेस्क : साइबर क्राइम अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने चंगुल में फंसाने का काम कर रहे हैं और उनसे पैसे भी लूट रहे हैं. पहले लोगों को झूठा लालच देकर अपने चंगुल में फंसाया करते थे, लेकिन अब साइबर अपराधियों ने नया तरीका निकाला है. लोगों को अब MSG भेजकर डराकर पैसे वसूले जा रहे हैं.
आप भी साइबर क्राइम एक्सपर्ट के इस नए तरीके के बारे में जान लें, वर्ना आपको भी आगे मुश्किल हो सकती है. ऐसे में जानते हैं कि अब लोगों को किस तरह से जाल में फंसाया जा रहा है और लोगों को भेजे जा रहे इस मैसेज के पीछे क्या सच्चाई है. जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात… जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं और प्रतिबंधित साइट का इस्तेमाल करने के नाम पर जुर्माना वसूला जा रहा है. इसमें मैसेज करने वाले दिल्ली पुलिस के नाम पर लोगों को मैसेज कर रहे हैं कि उन्होंने फोन पर कुछ प्रतिबंधित वेबसाइट चलाई है, जिस वजह से उनपर जुर्माना लगाया जाता है. इसके बाद जुर्माने के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है, जो कि गलत है.
इस मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने भी पड़ताल की है. पीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के लोगो का इस्तेमाल कर एक वेबसाइट पर दिखाई जा रही इस फर्जी सूचना में दावा किया गया है कि प्रतिबंधित सामग्री वाली वेबसाइट पर जाने के कारण यूजर को ब्लॉक कर दिया गया है. इस फर्जी सूचना में यह भी दावा किया गया है कि ब्लॉक किए गए यूजर को भारती आंतरिक मंत्रालय के नंबर पर 3000 की जुर्माना राशि जमा करनी होगी.
अब पीआईबी ने इसे गलत पाया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी इसकी जानकारी दी है और बताया है कि यह जानकारी गलत है. पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से बताया गया है कि भारत सरकार के तहत भारतीय आतंरिक मंत्रालय नाम से कोई मंत्रालय नहीं है और यह केवल एक आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास है. इस तरह के स्कैम में धोखेबाज, सरकारी संस्था होने का दावा करते हुए लोगों के साथ ठगी करते हैं. ऐसे में लोगों को इनके चंगुल में नहीं फंसना चाहिए और ना ही कोई जानकारी साझा करनी चाहिए.
ऐसे में अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है तो आपको उसे इग्नोर करना चाहिए. साथ ही हमेशा किसी को अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए और बिना किसी जांच पड़ताल को ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना चाहिए, वरना आपको काफी मुश्किल हो सकती है.