PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खबर, नियमों में बदलाव! ये दस्तावेज जरूरी, 12वीं किस्त पर ताजा अपडेट…
PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर है।पीएम किसान योजना के नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया गया है।




PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर है।पीएम किसान योजना के नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया गया है। अब किसान योजना (PM KISAN Installment) में रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसानों को रजिस्ट्रेशन करते वक्त राशन कार्ड नंबर दर्ज (Ration Card Mandatory) को भी अपलोड करना होगा वरना अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।(PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment)
वही राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी।इसके साथ ही गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए मोदी सरकार ने योजना का ई-केवाईसी करना भी अनिवार्य कर दिया है। पहले सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन 31 मई 2022 तक रखी थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है। अगर लाभार्थी किसान e-KYC नहीं करवाते है तो खाते में अगली किस्त नहीं भेजी जाएगी।वही इस योजना में परिवार का एक सदस्य पति या पत्नी ही पैसा ले सकता हैं।(PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment)
बता दे कि आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए किसानों को किसान कॉर्नर में e-KYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा, यहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अपने आसपास के सीएससी सेंटर पर जाना होगा और घर बैठे आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।कॉमन सर्विस सेंटर पर e-KYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) ली जाती है, साथ ही CSC संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं और CSC से eKYC कराने पर आपको 37 रुपये तक देने पड़ सकते हैं।(PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment)
12वीं किस्त पर ताजा अपडेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के तहत 12.50 करोड़ किसानों खाते में 11वीं किस्त के 21000 करोड़ ऑनलाइन भेज दिए गए है । अब 12वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment) आने का इंतजार है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में किसानों के खाते में 12वीं किस्त भेजी जा सकती है। वही 31 जुलाई से पहले ई- केवाईसी करवा लें, वरना अगली राशि अटक सकती है।(PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment)
बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए चलाई जाने वाली सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस स्कीम के जरिए केंद्र की मोदी सरकार किसानों (Modi Government Scheme) को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। हर चार महीने में किसानों के खाते में तीन किश्तों के रुप में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। अबततक 12.50 करोड़ किसानों को 11वीं किस्त भेजी जा चुकी है।(PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment)
PM Kisan: ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां पर farmer corner पर क्लिक करें और ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा।
- यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अब फॉर्म खुलेगा। इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें औरऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।
ऐसे करें e-KYC
- सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आपको ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
- अब सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करके यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां भरना होगा। ऐसा करते है आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
(PM kisan yojana big news for farmers changes in these rules latest updates on 12th installment)