CG यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मंथली सीजन टिकट फिर शुरू.... रेलवे ने MST की सुविधा जारी करने का दिया आदेश.... दो साल बाद शुरु हुई सुविधा.... देखें आदेश.......

CG यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मंथली सीजन टिकट फिर शुरू.... रेलवे ने MST की सुविधा जारी करने का दिया आदेश.... दो साल बाद शुरु हुई सुविधा.... देखें आदेश.......

...

रायपुर। दैनिक रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने एमएसटी की सुविधा जारी करने का आदेश दिया है। जेड.आर.यू.सी.सी की बैठक में विधायक शैलेष पांडेय ने मुद्दा उठाया था। विधायक शैलेष पांडेय की पहल का असर हुआ है। विगत दिनों जेड.आर.यू.सी. सी की बैठक में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा चालू करने का मुद्दा उठाया था। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने रविवार से एमएसटी की सुविधा फिर से चालू करने आदेश जारी कर दिए हैं। हजारों रेल यात्रियों को एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा मिलने लगेगी। जोन के तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर, और नागपुर रेल मंडल के यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेगी। अनरिजर्व कोच में एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा मिलेगी।