Oily Hair Care: सिर पर तेल लगाना पड़ सकता है महंगा, जानिए कहां हो जाती है गलती, क्या ऑयली बालों में भी तेल लगाना जरूरी है?
Oily Hair Care: Applying oil on the head can be expensive, know where the mistake goes, is it necessary to apply oil on oily hair too? Oily Hair Care: सिर पर तेल लगाना पड़ सकता है महंगा, जानिए कहां हो जाती है गलती, क्या ऑयली बालों में भी तेल लगाना जरूरी है?




Oily Hair Care :
ऑयली स्किन और ऑयली बाल वाले लोग बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपकी स्कैल्प ऑयली होती है तो आप कोई भी हेयर स्टाइल नहीं बना सकते। साथ ही आप अचानक से किसी पार्टी में भी नहीं जा सकते क्योंकि तेल से सने दिखने वाले बाल आपकी खूबसूरती खराब करते हैं। ऐसी स्थिति में हर दो दिन बाद शैंपू करना जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या शैंपू की ही तरह ऑयली बालों के लिए ऑयल यानी कि तेल लगाना जरूरी है। अगर हां, तो क्यों और लगाएं तो फिर कौन सा तेल लगाएं, कैसे लगाएं और कब लगाएं। आइए जानते हैं। (Oily Hair Care)
ऑयली बालों में तेल लगाना जरूरी है-Does oily scalp need oiling?
ऑयली स्कैल्प को अक्सर लोग पसंद नहीं करते लेकिन असल में ऑयली स्कैल्प वाले लोगों के बाल ज्यादा हेल्दी रहते हैं और सूर्य की हानिकारक किरणों से और गंदगी से बचे रहते हैं। लेकिन तब ये समस्या का कारण बन सकते हैं जब ऑयली स्कैल्प के कारण बालो में डर्मेटाइटिस, स्कैल्प इंफेक्शन और एक्ने होने लगे। वहीं बात अगर ऑयलिंग की करें तो, ऑयली स्कैल्प को भी तेल की जरूरत होती है। वास्तव में, तेल आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं और पहले की तुलना में कम प्राकृतिक सीबम का उत्पादन करेंगे। (Oily Hair Care)
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि कोई भी तेल ऑयली बालों के लिए फायदेमंद नहीं है। कुछ तेलों में सिलिकॉन होता है जो बालों को कोट करता है। ये सिलिकोन सीबम के प्रोडक्शन को और बढ़ा सकते हैं जिससे बाल और ऑयली हो जाती है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप अपने ऑयली स्कैल्प के लिए कुछ खास प्रकार के ही तेलों का चुनाव करें। (Oily Hair Care)
ऑयली बालों के लिए तेल-Which oil is best for oily scalp?
ऑयली बालों के लिए आपको कुछ एंटीबैक्टीरियल और हल्के तेलों का चुनाव करना चाहिए। जैसे कि
1. लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)
2. तेल में नींबू मिला कर लगाएं (Mixed lemon in your regular oil)
3.रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)
लैवेंडर ऑयलस्कैल्प को उत्तेजित करता है जो आपकी त्वचा से फंगस को दूर करने और तेल उत्पादन और बेहतर वितरण में मदद कर सकता है। लैवेंडर स्कैल्प को हेल्दी रखता है और इसके जलन को कम करता है। साथ ही रोजमेरी ऑयल का एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी रखता है और स्कैल्प की साफ-सफाई में मदद करता है। इसके अलावा नींबू का तेल शुष्क खोपड़ी, गंदगी और स्कैल्प एक्ने को कम करने में मदद करता है। तो अपने ऑयली बालों के लिए इन तेलों का इस्तेमाल करें। (Oily Hair Care)
ऑयली बालों में तेल कब और कैसे लगाएं-How to use oil for oily scalp?
ऑयली बालों के लिए तेल लगाना जरूरी है। लेकिन ध्यान रखें कि लंबे समय के लिए बालों में तेल लगा कर ना रखें। जैसे कि रात पर तेल लगा कर रखना, 3 घंटे से ज्यादा तेल लगा कर रखना। खास कर कि भारी तेल जैसे नारियल तेल और सरसों तेल आदि। इसलिए अगर आपके बाल ऑयली है तो बाल धोने से 1 घंटा या 3 घंटे पहले बालो में हल्के तेल से मालिश करें और फिर शैंपू कर लें। (Oily Hair Care)