*ओड़गी गिरजापुर पुलिया के पास बस से जा भिड़ा बाइक सवार ... हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर ..*

संदीप दुबे

*ओड़गी गिरजापुर पुलिया के पास बस से जा भिड़ा बाइक सवार  ... हालत गंभीर  जिला अस्पताल रेफर ..*


काम काज निपटा कर लौट रहा था घर हुआ हादसा का शिकार 

संदीप दुबे✍️✍️

ओड़गी- मुख्यालय के महज़ कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़गी - भैयाथान मुख्य मार्ग पर गिरजा पुर पुल के समीप  अम्बिकापुर से आ रही कुंवर बस जैसे ही पहुंची विपरीत दिशा से काम काज निपटा कर जा रहे कृष्णा कुशवाहा निवास दरीपारा उम्र (33) अपने बाईक का नियंत्रण खो बैठा और बस पहिया के नीचे आ गया। कृष्णा कुशवाहा ओड़गी  बीईओ आफिस में M.D.M के पद पर पदस्थ था। बस पहिया के नीचे आने से बाइक सवार का दोनों पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त व सिर पर गंभीर चोट आया है। हालत अभी गंभीर बनी हुई है। इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी भेजा गया है ।