*कोयलारखोली पारा में पिछले एक सप्ताह से हैंडपंप है खराब ... विभाग मौन ... परेसान है ग्रामवासी...*

संदीप दुबे

*कोयलारखोली पारा में पिछले एक सप्ताह से हैंडपंप है खराब ... विभाग मौन ... परेसान है ग्रामवासी...*


पारा में है सैकड़ों की जनसंख्या

विभाग सो रहा है कुंभकर्णी नींद में ....


संदीप दुबे 


ओड़गी   -   जल ही जीवन है लेकिन अगर स्वच्छ जल ही न मिले तो? या जल का स्रोत ही काम करना बंद कर दे तो ग्रामीणों को बहुत संकट का सामना करना पड़ता है।  सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत आनंदपुर के कोयलारखोली पारा में पिछले  एक सप्ताह से हैंडपम्प बिगड़ा पड़ा है।जानवरों के पीने से ले कर खुद के खाने और पीने के लिए नदी नालों व ढोढ़ी का सहारा लेना पड़ रहा है ।

*सैकड़ों की जनसंख्या में एक ही हैंडपंप*


कोयलारखोली पारा के ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार पारा में लगभग सैकड़ों की जनसंख्या है परन्तु हैंडपंप एक ही है। जिसमें सोलर ड्यूल पंप लगाया गया था जो पिछले एक सप्ताह से ख़राब पड़ा हुआ है। हैंडपंप से पानी भी नहीं निकल रहा है। आम जनता नदी नाला का गन्दा पानी पीने के लिए मजबूर हो गए हैं।


*विभाग को दी गई थी सूचना परन्तु कोई समाधान नहीं*


ग्रामीणों ने पीएचई विभाग को फोन के माध्यम से समस्या को अवगत कराया  था परन्तु आज आ रहे हैं ऐसा कह कर नहीं आए। और अब फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया जाता है। ग्रामीणों ने विभाग व जिला प्रशासन से जल्द से जल्द हैंडपंप को सुधार करने की मांग की है। अन्यथा सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे ।