इंदरपुर (डुडी) - भवंरखोह पीएमजीएसवाई सड़क में जगह जगह गड्ढे... सड़़क जर्जरता को खुद कर रही है बया...सैकडों छात्र छात्राएं प्रतिदिन जाते है स्कूल कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा....विभाग मौन....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
ओड़गी- जिले के ओड़गी ब्लांक मुख्यालय के भवंरखोह से इंदरपुर (डुडी) जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रही है। कई गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इन बरसात के दिनों में इंदरपुर (डुडी) से भवंरखोह के पक्की सड़क में जगह-जगह गड्ढे व उबड़़-खाबड़ सड़़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है।
*इस मार्ग पर अक्सर होते रहते हैं हादसे*
गड्ढे व जर्जरता के चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। कुछ महिनों पहले इंदरपुर (डुडी) -भवंरखोह मार्ग पर सोना सिंह घर के समीप दो बाईकों में भीड़त हो गई थी जिससे दोनों बाईक सवारों को अंदरूनी चोटें आई थीं।
*इस मार्ग से होकर कई गांव के स्कूली बच्चे जाते हैं पढ़ने*
भवंरखोह से इंदरपुर (डुडी) मार्ग से होकर कई गांव के स्कूली बच्चे पढ़ाई करने ओड़गी जातें हैं। इसी मार्ग में ढेकी नदी से भवंरखोह तक लगभग तीन किलोमीटर का पक्का सड़क तो पूरी तरह से उड़कर गिट्टी व गड्ढा में तब्दील हो गया है वहीं मार्ग के कहीं कहीं पर गड्ढे बन गया है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल ओड़गी मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव, बसंत लाल यादव, सोना सिंह, उमेश, बल्लू , ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, अभिभावक व ग्रामीण जनो ने जिला प्रशासन से सड़क का रिपेयरिंग व चौड़ीकरण करने की मांग की है। अन्यथा समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।