CG- कलेक्ट्रेट का क्लर्क गिरफ्तार: महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल.... इंस्टाग्राम में एडिट कर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला क्लर्क गिरफ्तार.... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
Obscene picture woman viral social media Clerk arrested uploading obscene photo editing Instagram




...
कोरबा। इंस्टाग्राम में प्रार्थिया के साथ एडिट कर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। एफआईआर के चंद घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थीया चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मोबाईल नंबर में वाट्सअप एवं इंस्टाग्राम चलाती है। अपने फोन पर देखी कि शिवम सहाय चौहान जो सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्य करता है। उसके द्वारा इंस्टाग्राम आईडी में प्रार्थीया के चेहरे को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी शिवम सहाय चौहान उम्र 29 वर्ष पता क्वा. नं. एलआईजी 197 शिवाजीनगर चौकी रामपुर जिला कोरबा है। घटना महिला संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू थाना प्रभारी कोतवली रामेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रात्रि में ही आरोपी को एफआईआर दर्ज होने के 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रामपुर, सहायक उपनिरीक्षक गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक राकेश कर्ष, देवेन्द्र राजपूत एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।