नही रहें अब पेट से जुड़े दो पैर,चार हाथ व दो सिर वाले जुड़वा भाई...... दोनो जुड़वाँ भाईयों को देश विदेश से देखने आते थे लोग....इसलिए हुई दोनो की मौत




बलौदाबाजार(लवन):- जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर लवन के समीप स्थित ग्राम खैन्दा के निवासी पेट से जुड़े दो पैर,चार हाथ व दो सिर वाले 18 वर्षीय जुड़वा भाइयों की स्वस्थ बिगड़ने से रविवार को अचानक मौत हो गयी है।
लवन चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दोनो जुड़वा भाई शिवराम व शिवनाथ कुछ दिनों से सर्दी बुखार से पीड़ित थे जिसकी आज मौत हो गयी है।मौत के खबर ने परिवार सहित ग्रामीणों को भी स्तब्ध कर के रख दिया हैं। सुबह तक लोगो मे संचय था कि उनकी मौत जहर खाकर आत्महत्या करने से हुई है लेकिन बाद में मौत का कारण साफ हो गया।
जुड़वाँ भाईयों को देश-विदेश से देखने आते थे लोग
पेट से जुड़े दो सर,चार हाथ व दो पैर वालें इस अद्भुत जुड़वा बच्चों को लोग देश विदेश से देखने आते थे।हाल ही में उन्होंने अपने लिए एक स्कूटर भी खरीदा था जिसे अपनी सुविधा के अनुसार मोडिफिकेशन करवाया था।स्कूटर पर सवार होकर जब दोनो जुड़वा भाई घूमने निकलते तो लोगो को हैरान कर अपनी ओर उनका ध्यान खींचा लेते थे।दोनो जुड़वाँ भाई शिवराम और शिवनाथ मजाकिया क़िस्म के थे जो लोगो को हर वक़्त हँसाते रहते थे।इन्हे लोग एक जिस्म व दो जान भी कहते थे।आपको बता दें कि शिवराम और शिवनाथ जुड़वा भाइयों की स्टोरी कई नेशनल और इंटरनेशनल टीवी शो में चली थी, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन भाइयों पर रिसर्च भी किया था। कई बार दोनों को शरीर से अलग करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन शारिरीक बनावट की जटिलताओं की वजह से उन्हें अलग नहीं किया जा सका।
देखें डॉक्यूमेंट्री:-