108 एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही : सूचना के बावजूद एम्बुलेंस सेवा ना मिलने के कारण गई जान




एम्बुलेंस सेवा नही दे पाने से हुई मौत, कलेक्टर करें कार्यवाही - अरुण पाण्डेय्
अरुण पाण्डेय् ने कहा :
● एम्बुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी को बर्ख़ास्त करें।
● मृतक के परिजनों को 1 करोड़ की हर्जाना राशि दे एम्बुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी।
● जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवज़ा स्वीकृत करें।
● स्वास्थ्य विभाग व निज़ी एजेंसी के जिम्मेदार लोगों पर हो कड़ी कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । अरुण पाण्डेय् ने प्रेस को बताया कि विगत रात्रि बस्तर ज़िले के जगदलपुर शहरी क्षेत्र में आपातकालीन सेवा के रूप में एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 पर संपर्क के बावजूद समय पर एम्बुलेंस सेवा नही मिल पाई। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व एम्बुलेंस सेवा दे रहे एजेंसी के लापरवाही के कारण बस्तर की आम जनता को समय पर एम्बुलेंस सेवा नही मिल पा रही है।
गौरतलब होकि पथरागुड़ा के भंगाराम चौक के पास एक परिवार के सदस्य की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल के जाने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 पर संपर्क किय्या गया। इसके उपरांत भी समय पर एम्बुलेंस सेवा नही मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले की जानकारी अरुण पाण्डेय् द्वारा कलेक्टर रज़त बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, एसडीएम दीपक नाग व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया। कलेक्टर के निर्देश पर डॉ. मैत्री ने अरुण पाण्डेय् से इस विषय पर चर्चा किया व मामले की जानकारी लेकर आगे कार्यवाही की बात कही है।
इधर अरूण पाण्डेय् ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए मांग किय्या हैकि तत्काल गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही किया जावे व एम्बुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की हर्जाना देने के लिए निर्देशित किया जावे। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा दे रही एजेंसी के विरुद्ध निरस्तीकरण की कार्यवाही की मांग भी किया है।