CG मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर:सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य थे...हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद...

Naxalite commander carrying a reward of Rs 5 lakh killed in CG encounter: Was a member of Sitanadi Area Committee... Explosive items including weapons recovered...

CG मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर:सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य थे...हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद...
CG मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर:सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य थे...हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद...

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जवानों ने मौके से एक अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया है...जिसकी पहचान अरुण कुमार मंडावी सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य एवम कमांडर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है...

पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा सुरक्षार्थ त्वरित आड़ लेकर नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने पर भी नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग जारी रखा गया। पुलिस पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प न होने पर आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग किया गया। करीबन एक घंटे रूक-रूककर दोनो तरफ से फायरिंग होती रही....फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी द्वारा जंगल में आसपास सर्चिंग किया गया....सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसके पास ही एक एस०एल०आर० रायफल मैग्जीन सहित जिसमें 7 नग जिन्दा कारतूस एवं उसके पिट्ठू में एस०एल०आर० की एक मैग्जीन जिसमें 8 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, कॉरडेक्स वायर, टूल बॉक्स (हथियार संबंधी), एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है। बरामद नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बडे़ खुलासे हो सकते हैं.... मृत नक्सली की पहचान अरूण मण्डावी, सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमाण्डर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। मृत नक्सली के उपर शासन द्वारा 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था