मस्तूरी के गोपालपुर ग्राम पंचायत में सरपंच की पहल का असर वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा है नगदी पुरस्कार लाइन में खड़े होकर लगवा रहे वैक्सीन पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी क्षेत्र में 30 और 31 अक्टूबर को महालक्ष्मी मिशन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यह प्रयास किया जा रहा है कि भारी संख्या ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया जा सके इसके लिए मस्तूरी ब्लाक के अलग-अलग पंचायतों में वैक्सीन लगवाने पर सरपंचों के द्वारा अलग-अलग उपहारों की व्यवस्था की गई है कहीं लॉटरी सिस्टम रखा गया है तो कहीं नगदी पुरस्कार इसी कड़ी में जोंधरा से लगे ग्राम पंचायत गोपालपुर में 30 व 31 अक्टूबर को वैक्सीन लगाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को सरपंच दिलचंद चौहान के द्वारा 50 50 रुपए का नगदी पुरस्कार दिया जा रहा है और यही कारण है कि ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीण लाइन में खड़ा होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं मालूम हो कि मस्तूरी जनपद पंचायत के सीईओ कुमार सिंह लहरें के मार्गदर्शन में मस्तूरी क्षेत्र में बहुत तेजी के वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और अलग-अलग गावो में अलग अलग उपहारों का ब्यवस्था भी किया गया है