मस्तूरी क्षेत्र का एक ऐसा छात्रावास जहाँ का अधीक्षक अक्सर रहता हैं गोल ताला के सहारे यहाँ की रखवाली जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी क्षेत्र का एक ऐसा छात्रावास जहाँ का अधीक्षक अक्सर रहता हैं गोल ताला के सहारे यहाँ की रखवाली जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी क्षेत्र का एक ऐसा छात्रावास जहाँ का अधीक्षक अक्सर रहता हैं गोल ताला के सहारे यहाँ की रखवाली जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//वैसे तो आपने जिम्मेदारों की लापरवाही की कई किस्से सुने होंगे और किसी न्यूज़ में पढ़े भी होंगे ऐसे ही एक लापरवाह छात्रावास अधीक्षक के बारे में हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं यह अधीक्षक रहने को तो सिर्फ छात्रावास का जिम्मेदार अधिकारी है पर उनके चाल ढाल किसी आईएएस अफसर से कम नहीं इनके छात्रावास में जब भी आप पहुंचो तो अधिकांश टाइम यहां ताला लटका हुआ ही मिलता है जब भी आप इनको फोन लगा कर पूछोगे कहां हो कैसे ताला लटक रहा है छात्रावास में तो इनका जवाब होता है मीटिंग में हूं ऑफिशियल काम से आया हूं फिर इनको गवर्नमेंट पगार किस काम के लिए दे रही है जब यह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा ही नहीं रहे हैं तो ऐसे छात्रावास अधीक्षक कों पद में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए इनका काम है छात्रावास में रहकर बच्चों की देखभाल करना और इसी काम के लिए गवर्नमेंट इनको सैलरी भी देती है पर यह अपना मुख्य काम छोड़कर बाकी सभी गैर जरुरी काम करते हैं पर छात्रावास में इनकी उपस्थिति ना के बराबर ही होती है खैर अभी तो दिवाली का समय चल रहा है सब अपने-अपने में मस्त है सरकारी छुट्टी चल रही है दिवाली के बाद हम आपको इस छात्रावास अधीक्षक के नाम छात्रावास का पता और उनकी कार्य शैली से बारी-बारी खबर के माध्यम से आपको रूबरू जरूर कराएँगे।