छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करते एक नाबालिक समेत पांच गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर




ब्राउन शुगर तस्करी करते 5 आरोपीयों को मुंगेली जरहगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा करते मुंगेली एस पी भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जरहगांव पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों में घेराबंदी की गई थी।
इसी दौरान शाम तकरीबन 4-5 बजे बिलासपुर की तरफ से एक अर्टिका कार जिसमें 6 व्यक्ति सावार थे उसे पूर्व में तैनात पुलिस की टीम द्वारा रोका गया था। NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार एवं व्यक्तियों की तलाशी ली गई। जिसमें कार के अंदर रखे कैरी बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर मिलने पर सभी आरोपियों को हिरासत में लेलिया गया।
अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और तस्करी में उपयोग अर्टिका कार को जप्त कर लिया गया। आरोपियों के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर को दूसरे राज्य से बस में लेकर आया गया था। उसके बाद अंबिकापुर -कोरबा की सीमा से अन्य साथियों के साथ कार के माध्यम से तस्कतरी करते हुए मुंगेली आ रहे थे। जिसके पास से 46 ग्राम ब्राउन शुगर और उपयोग में लाये गए मोबाईल और कार को जप्त किया है।
ब्राउन सुगर की कीमत 9 लाख 20 हजार रुपए और कार कीमत 8 लाख 68 हजार रुपए, सभी की कुल कीमत 17 लाख 88 हजार रुपए है। साथ ही बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी की जिले में पहली बार कार्यवाही हुई है। जबकि एक दो बार यहां ब्राउन शुगर की तस्कतरी पहले भी होने की जानकारी आरोपियों ने दी है। वही एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।