मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस हुई दुर्घटना का शिकार मालगाड़ी से टकराई कई लोग हुए घायल पढ़े पूरी ख़बर




बागमती एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पैसेंजर गाड़ी माल गाड़ी से जा टकराई बताया जाता है कि दुर्घटना के समय जब दोनों ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हुई तो अफरा तफरी का माहौल था बताते चले कि मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
सीपीआरओ दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों चेन्नई से लगभग 46 किमी दूर चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में करीब 8.30 बजे कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर पीछे से मालगाड़ी से टकरा गई।
कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी घायल यात्रियों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही बंद है।