स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला स्थगित: 20 बच्चे कोरोना पॉजिटिव.... कोरोना संक्रमित 20 बच्चे पहुंचे अस्पताल.... स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया वापस.... जानें कहां खुल रहे स्कूल.....




डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया था। लेकिन अब मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण इसे स्थगित करने का फैसला किया है। बाद में शैक्षणिक संस्थान और कॉलेज खोलने का ऐलान करेंगे। पुडुचेरी में 20 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के चलते प्रदेश सरकार से अपने स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई जा रही थी। प्रदेश सरकार ने अब कुछ और समय के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
पुडुचेरी में 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोला जाना था। प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के लिए सबसे पहले स्कूल खोले जाने थे। हालांकि, गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने बताया कि सरकार ने हाल ही में Covid-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है। स्थिति अनुकूल होने के बाद फिर से खोलने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। नमस्सिवयम ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एन रंगासामी के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।
स्कूल फिर से खोलने का विरोध करने वाले विभिन्न वर्गों के अलावा, कांग्रेस और अन्नाद्रमुक भी इस फैसले के खिलाफ थे। स्कूल खोलने की नई डेट पर अब जल्द फैसला लिया जाएगा। पुडुचेरी में बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 121 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.19 लाख हो गई। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,772 हो गई है।
हरियाणा में आज से स्कूलों को खोलने का एलान
इसके अलावा हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज यानी 16 जुलाई से खोलने का एलान किया गया है, जबकि राज्य में 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई से खुलने की बात कही गई है। हालांकि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ये भी जानकारी दी थी कि किसी भी बच्चे को स्कूल भेजना या न भेजना अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा। अगर कोई बच्चा स्कूल में उपस्थित नहीं होता है तो उनकी स्कूल में अनुपस्थिति नहीं लगाई जाएगी।
गुजरात में भी खुले स्कूल
गुजरात में भी 12वीं कक्षा के स्कूल 15 जुलाई से खोल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एलान किया कि गुजरात में 15 जुलाई से स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कॉलेजों को भी फिर से खोला जाएगा। इस दौरान परिसरों में केवल 50 फीसदी छात्रों को आने की इजाजत होगी। छात्र खुद की इच्छा के आधार पर कक्षाओं में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।
दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्कूलों को खोलने के बारे में पूछा गया तो सीएम ने साफ कहा कि अभी हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। अभी तीसरी लहर करीब है, ऐसे में जब तक टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।