तीन युवकों ने छात्र और उसके परिवार पर लाठी व रॉड से किया जान लेवा हमला एफ आई आर पचपेड़ी के धुर्वाकारी की घटना पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//क्षेत्र में इन दिनों दबंगों के हौसले इतनी बढ़ गई है कि किसी को भी घर में घुस कर लड़ाई झगड़ा मार पीट कर रहें हैं इनके मन में पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं हैं तभी तो ये किसी के भी घर में घुस कर मारपीट कर रहें हैं और बिच बचाव करने वालो को भी पीटा जा रहा हैं अब पचपेड़ी क्षेत्र में सीधे साधे लोग क्या करें दरअसल पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का हैं जहां तीन युवकों ने घर में घुसकर छात्र और उसके माता पिता पर लाठी व रॉड से हमला कर दिया। घटना में छात्र समेत तीनों को चोट आई है। ग्राम ध्रुवाकारी निवासी रोशन यादव जो एमएससी का छात्र है। बुधवार की रात 8 बजे वह अपने माता-पिता के साथ घर पर बैठ कर बात चीत कर रहा था उसी समय रामायण यादव,सूरज यादव और दुर्गेश यादव लाठी व रॉड लेकर पहुंचे और राजकुमार को जबरन घर से खीच कर बाहर निकाला और गाली गालौच करने लगे। मना करने पर जबरदस्ती घर के भीतर घुस गए। रोशन के पिता राजकूमार और उसकी मां ने जब बीच बचाव किया तो उन पर भी लाठी व रॉड से हमला कर दिया वहीं पचपेड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है !