दो बाइक चोर एरमसही से चोरी के 3 दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार कैसे शातिराना अंदाज में देते थे घटना को अंजाम जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कांति कुमार कुर्रे दिनांक 25.07.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.07.2024 को अपनी मो.सा.क्रमांक सीजी 04 K V 0845 से जयरामनगर साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने के लिए गया हुआ मो.सा. को अमर दुकान के पास लॉक करके खड़ी किया था शाम करीब 05:00 बजे वापस आकर देखा मो.सा. क्रमांक सीजी 04 KV 0845 किमती 10000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले को देखते हुए दिनांक 29.07.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम एरमसाही में संदेही द्वारिका मिश्रा उर्फ आकाश पिता स्व रामप्रसाद मिश्रा उम्र 32 साल पता करगीरोड थाना कोटा बिलासपुर छ.ग. को बारीकी से पूछताछ किया जो दिनाक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार करने पर मामले में चोरी गई मो.सा.को मौके पर बरामद किया गया तथा आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर मामले के दूसरे आरोपी आकाश भार्गव पिता राजेन्द्र भार्गव उम्र 32 साल साकिन कछार थाना मस्तुरी के मेमोरण्डम पर से दो अन्य मो.सा. हीरो होण्डा पैशन को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 29.07 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अपराध कमांक 356/2024
धारा 303 (2) 3 (5) बीएनएस
गिरफ्तार आरोपी के नाम
01 द्वारिका मिश्रा उर्फ आकाश पिता स्व. रामप्रसाद मिश्रा उम्र 32 साल साकिन करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग
02आकाश भार्गव पिता राजेन्द्र भार्गव उम्र 32 साल साकिन कछार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवनीश पासवान ,प्रधान आरक्षक विजयदीप त्रिपाठी,आरक्षक राकेश बंजारे मिथलेश सोनवानी,दिनेश निराला का विशेष योगदान रहा।