आज से शुरू हो रहा भारत श्रीलंका टी20 सीरीज ये दिग्गज नही आयेंगे नजर इस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण मैच से जुड़ी सारी बातें जानें पढ़े पूरी ख़बर




भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार के तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारत के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर इस सीरीज से अपना कार्यकाल की शुरुआत करेंगे, जबकि टीम इस प्रारूप के नए कप्तान सूर्यकुमार की अगुआई में खेलने उतरेगी।
टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वैश्विक टूर्नामेंट के बाद भारत शुभमन गिल की अगुआई में जिम्बाब्वे दौरे पर गया था,लेकिन अब टीम सीनियर खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका दौरे पर आई है और सूर्यकुमार टीम की कमान संभालते दिखेंगे, जबकि शुभमन उपकप्तान की भूमिका में होंगे
कब शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े छह बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत-श्रीलंका सीरीज के प्रसारण के अधिकार हैं। इसके अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) एप पर देखी जा सकती है।
आपको बताते चलें की अब टी20 में विराट कोहली रोहित शर्मा और रविन्द्र जड़ेजा खेलते नहीं दिखेंगे ये तीनों दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से विश्व कप जीतने के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी