मस्तूरी हिंर्रि में दिल दहला देने वाली घटना परिवार के मुखिया ने पत्नी सहित 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट जांच में जुटी मस्तूरी पुलिस बीती रात की घटना पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी हिंर्रि में दिल दहला देने वाली घटना परिवार के मुखिया ने पत्नी सहित 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट जांच में जुटी मस्तूरी पुलिस बीती रात की घटना पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी हिंर्रि में दिल दहला देने वाली घटना परिवार के मुखिया ने पत्नी सहित 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट जांच में जुटी मस्तूरी पुलिस बीती रात की घटना पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी हिंर्रि में दिल दहला देने वाली घटना परिवार के मुखिया ने पत्नी सहित 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट जांच में जुटी मस्तूरी पुलिस बीती रात की घटना  

 

 

 

मस्तूरी क्षेत्र में क्राइम लगातार बढ़ रही है चाहे बात चोरी की कर ले या मारपीट इस क्षेत्र में लगातार लोग कानून को ताक में रखकर कार्य कर रहे हैं आज सुबह-सुबह ही दिल दहला देने वाली घटना मस्तूरी के    हिंर्रि से सामने आई है जहां पति के द्वारा पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है जिसमें खुशी केंवट लिसा केंवट दादू केंवट और उसकी मां सुकृता केंवट को पति वूमेद केंवट के द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया यह घटना तकरीबन आधी रात की है जब पूरा गांव सो रहा था तब वूमेद किसी बात को लेकर अपने तीनों बच्चों समेत पत्नी को मार डाला और इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही मस्तूरी थाना पहुंच गया जहां उसने ड्यूटी में मौजूद पुलिस वाले को बताया कि उसने अपने घरवाली और तीन बच्चों को मार डाला है तब पुलिस वाले आनन फानन में उसको लेकर उसके निवास ग्राम पहुंचे जहां तीन बच्चे बिस्तर में तो वही उसकी वाइफ टॉयलेट के आसपास गिरी हुई मृत अवस्था में मिली मस्तुरी पुलिस जांच में जुट गई है इस घटना के पीछे असल वजह क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा ग्रामीणों के अनुसार घर में किसी बुजुर्ग का कल रात जन्मदिन भी था सभी ने साथ में जन्मदिन मना कर सेलिब्रेट भी किया था उसके बाद या घटना हुई है