तक्षशिला विद्यालय जोंधरा के छात्र-छात्राओं ने एनएसएस कैम्प के दौरान जमकर बहाया पसीना गांव रोड और तालाब में स्वयंसेवको ने की साफ-सफाई वॉल पेंटिंग करते भी आए नजर पढ़े पूरी खबर

तक्षशिला विद्यालय जोंधरा के छात्र-छात्राओं ने एनएसएस कैम्प के दौरान जमकर बहाया पसीना गांव रोड और तालाब में स्वयंसेवको ने की साफ-सफाई वॉल पेंटिंग करते भी आए नजर पढ़े पूरी खबर
तक्षशिला विद्यालय जोंधरा के छात्र-छात्राओं ने एनएसएस कैम्प के दौरान जमकर बहाया पसीना गांव रोड और तालाब में स्वयंसेवको ने की साफ-सफाई वॉल पेंटिंग करते भी आए नजर पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//पुनेश पटेल के मार्गदर्शन में तक्षशिला विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायत सोन में अलग-अलग समूह में बटकर साफ सफाई से लेकर वॉल पेंटिंग तक का सामाजिक कार्य किया जा रहा हैं जहां ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा हैं आपको बताते चले की तक्षशिला विद्यालय के एनएसएस इकाई के द्वारा ग्राम पंचायत सोन में सात दिवसी एनएसएस कैम्प लगाया गया है जहां वे न सिर्फ गांव तालाबों वह रोड किनारे फैले कचरो की सफाई कर रहे हैं बल्कि ग्रामीणों को भी जागरूक कर रहे हैं कि गांव को कैसे साफ़ रखा जा सकता है 

आमतौर पर अध्ययन के घंटों के बाद इसे सप्ताहांत/छुट्टियों के दौरान किया जाता है। इसके अलावा, प्रत्येक एनएसएस इकाई स्थानीय समुदायों को शामिल करके कुछ विशेष परियोजनाओं के साथ छुट्टियों में अपनाए गए गांवों या शहरी झुग्गियों में 7 दिनों की अवधि के विशेष शिविरों का आयोजन करती है। प्रत्येक स्वयंसेवक को 2 वर्ष की अवधि के दौरान एक बार विशेष शिविर में भाग लेना जरूरी होता है। इस प्रकार, एक इकाई से लगभग 50 प्रतिशत एनएसएस स्वयंसेवी विशेष शिविर में भाग लेते हैं।

एनएसएस का कार्य क्षेत्र

मुख्य गतिविधियों वाले क्षेत्रों में शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना आदि शामिल है।