बिलासपुर आगमन पर विधायक शैलेष पांडेय के निवास पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत..पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर-विधानसभाध्यक्ष डा. चरणदास महंत शुक्रवार को अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। शहर विधायक शैलेष पांडेय के निवास गए व दोपहर का भोजन किया। समर्थकों के साथ चर्चा के बाद मरवाही के लिए रवाना हुए,इस दौरान शहर विधायक के घर भोज की राजनीति को लेकर पूरे दिन शहर में चर्चा का बाजार सरगर्म रहा
यह पहली मर्तबे है जब स्पीकर डा. महंत शहर विधायक निवास पहुंचे व समर्थकों के साथ गुफ्तगू की,विधानसभाध्यक्ष डा. महंत जब-जब शहर प्रवास पर आते हैं उसी अंदाज में राजनीतिक चर्चा भी शुरू हो जाती है। डा. महंत के कट्टर समर्थको की गिनती उंगली में की जा सकती है। राजनीतिक परिस्थितियां चाहे प्रतिकूल रही हों या अनुकूल उनके समर्थक उनके साथ ही दिखे। गुटीय राजनीति में भरोसा करने वाले दिग्गज भी यह सोचकर हैरान रह जाते हैं कि राजनीतिक रूप से उपकृत ना होने के बाद भी समर्थक उनके कभी दूर नहीं हुए
यही कारण है कि वे अपने समर्थकों को कभी भूले नहीं। जब-जब शहर प्रवास पर आए समर्थकों से मुलाकात करने और हालचाल पूछना कभी नहीं भूले। शुक्रवार को मरवाही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था। मरवाही जाते वक्त बिलासपुर में कुछ देर के लिए ठहरे। सबसे पहले अपने समर्थक मुंशीराम उपवेजा के घर पहुंचे उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यहां से उनका काफिला शहर विधायक शैलेष पांडेय के निवास के लिए कूच किया।
इस दौरान उनके समर्थक भी नजर आए। शहर विधायक के निवास पर उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत सत्कार हुआ। विधायक पांडेय की पत्नी ऋतु पांडेय ने डा. महंत का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान महिला कांग्रेस की पदाधिकारी, एल्डरमैन व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।