संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के गोपालपुर स्कूल प्रांगण में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन भारी संख्या मे माताओं ने लिया हिस्सा जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल पढ़ें पूरी खबर

संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के गोपालपुर स्कूल प्रांगण में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन भारी संख्या मे माताओं ने लिया हिस्सा जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल पढ़ें पूरी खबर
संकुल केंद्र कुकुर्दीकला के गोपालपुर स्कूल प्रांगण में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन भारी संख्या मे माताओं ने लिया हिस्सा जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//शासकीय पूर्व माध्य शाला,प्राथमिक शाला व नवीन प्राथमिक शाला गोपालपुर संकुल कुकुर्दीकला मे मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमे रामधन केंवट जनपद सदस्य,महेश्वरी चौहान सरपंच,रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक,गुलाल प्रसाद साहू प्रधान पाठक,नरेंद्र सिंह प्रधान पाठक,शांति कंवर प्रधान पाठक,राजकुमार ध्रुव,कमलेश कुमार धिरहे,दीपक कंवर,भोग सिंह,लता साहू नरेश कंवर शिक्षक एवं बसंती केवट,कांति केवट,बद्रीप्रसाद , राजकुमार गंगा प्रसाद, जीवन लाल, चौका राम,अंजोर फूल सिह व 140 से ज्यादा माताओं की उपस्थिती रही जहां सभी माताओ ने कार्यक्रम को सराहा भी सुझाव भी दिया वहीं रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक ने सर्व श्रेष्ठ माता को 26 जनवरी को सम्मानित करने की घोषणा किया गया तथा अंगना म शिक्षा के तहत माताओ को घर मे ही किचन के समान से बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।