अवैध रूप से महुआ शराब का विक्रय कर रहे कोचिये को 7 लीटर महुआ शराब के साथ बागबहरा पुलिस ने पकड़ा आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

अवैध रूप से महुआ शराब का विक्रय  कर रहे कोचिये को 7 लीटर महुआ शराब के साथ बागबहरा पुलिस ने पकड़ा आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

महासमुंद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा लितेश सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के गांव-गांव एवं उडिसा राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त् निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में आज दिनांक 31/07/2021 को थाना में उपस्थित था कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति गांजर रोड मुडागांव में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना से हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे पूछताछ करने पर अपना नाम अभय लाल टण्डन पिता देवानाथ टण्डन उम्र 40 साल साकिन मुडागांव थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द का रहने वाला बताया । जिसके कब्जे से एक आसमानी रंग की कपडे के थैले में एक 05 लीटर वाली पीले रंग की जरीकेन में 05 लीटर महुआ शराब भरी हुयी एंव एक सफेद रंग की दो लीटर वाली प्लास्टिक बाटल 02 लीटर महुआ शराब भरी हुयी जुमला 07 लीटर महुआ शराब कीमती 1400 रूपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं मौके पर सीलबंद किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से एवं आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर समय सदर में विधिवत गिरफ्तार किया मामला अजमानतीय होने से आरोपीयों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 169/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, आरक्षक एकलब्य बैंस, महेत्तर साहू का विशेष योगदान रहा।