देशहा रजक सेवा समिति का संभागीय वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह बिलासपुर जिले के मस्तूरी जुनवानी में दिनांक 29 जनवरी को सुबह 9 बजे से कई नामचिन्ह अतिथियों की उपस्थिति में होगा संपन्न जाने कौन कौन होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर

देशहा रजक सेवा समिति का संभागीय वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह बिलासपुर जिले के मस्तूरी जुनवानी में दिनांक 29 जनवरी को सुबह 9 बजे से कई नामचिन्ह अतिथियों की उपस्थिति में होगा संपन्न जाने कौन कौन होंगे  शामिल पढ़े पूरी खबर
देशहा रजक सेवा समिति का संभागीय वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह बिलासपुर जिले के मस्तूरी जुनवानी में दिनांक 29 जनवरी को सुबह 9 बजे से कई नामचिन्ह अतिथियों की उपस्थिति में होगा संपन्न जाने कौन कौन होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//देशहा रजक सेवा समिति का संभागीय वार्षिक सम्मेलन सम्मान समारोह बिलासपुर जिले के मस्तूरी जुनवानी मल्हार में दिनांक 29,1,23,दिन रविवार को सुबह 9 बजे से रखा गया हैं। देशहा रजक समाज के सभी स्वजातीय जन को आमंत्रित किया गया हैं रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष काशीराम रजक ने बताया की छत्तीसगढ़ देशहा रजक सेवा समिति संभाग बिलासपुर
वार्षिक सम्मेलन / सम्मान समारोह
दिनांक 29/01/2023,दिन-रविवार
(मल्हार),बजे ईष्टदेव पूजन ग्राम-जुनवानी समय सुबह 9
दोपहर 12:00 बजे भोजन,दोपहर 1:00 बजे दोपहर 2:00 बजे
स्वागत व उद्बोधन सामाजिक अतिथियों का उद्बोधन ।
मुख्यअतिथियों/विशिष्ट अतिथियों का शाम 04:00 बजे सामाजिक आय-व्यय, सामाजिक विकासात्मक चर्चा,समीक्षा बैठक व समापन |
ध्यान रखें

नियम व शर्ते 

1. कोरोना काल को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का अक्षरशः पालन करें।
2. शराब पीकर आना मना हैं, उल्लंघन होने पर 5001 रू दण्ड व सामाजिक एवं पुलिस कार्यवाही अनिवार्य रूप से तय हैं।
3. वार्षिक सदस्यता शुल्क 50/- रू लेते आवें/सदस्यता शुल्क जमा नहीं होने पर आवश्यकतानुसार 2000 रू देना होगा।
4. परिक्षेत्र प्रभारी अपने अपने परिक्षेत्र के सामाजिक लोगो को आमंत्रित करें।
5. विवादग्रस्त व्यक्ति अपनी जानकारी अपने परिक्षेत्र प्रभारी को देवें ताकि प्रकरण को समयपूर्व पंजीबद्ध किया जा सके।
6. सम्मेलन में अनुमति प्राप्त कर अपना पक्ष / बात रखें अन्यथा कार्यवाही की जावेगी

इन अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम होगा संपन्न 

माननीय अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष छ.ग. पर्यटन मंडल)
मा. काशीराम रजक जी
(प्रदेश अध्यक्ष / संभागीय अध्यक्ष देशहा रजक समाज)
अतिविशिष्ट अतिथि मा.अरूण कुमार चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर)
मा. प्रमोद नायक (अध्यक्ष जिला सहकारी के. मर्या. बैं. बिलासपुर)
 अभय नारायण राय (उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण बिलासपुर) लोकेश कन्नौजे (अध्यक्ष छ.ग. रजक कार बोर्ड)
 दुखवाराम निर्मलकर (उपाध्यक्ष रजक कार बोर्ड)
 डॉ कृष्णमूर्ति बांधी जी (विधायक मस्तूरी)
 दिलीप लहरिया जी (पूर्व विधायक मस्तूरी) किरण संतोष यादव (जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर)
 विश्राम निर्मलकर (प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ)
 अनिल कैवर्त जी (अध्यक्ष नगर पंचायत मल्हार प्रहलाद रजक वरिष्ठ समाजसेवक (पूर्व पि.व. आयोग सदस्य)
डॉ.मानसिंह निर्मलकर (संरक्षक)
 मोहित रजक (कार्यकारिणी अध्यक्ष छ. ग. देशहा रजक समाज)
 कन्हैया निर्मलकर (सी.एम.ओ. पेंड्रा)अमृत लाल निर्मलकर (संभागीय अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंग बिलासपुर
 रामेश्वर निर्मलकर (संभागीय अध्यक्ष कन्नैजे रजक समाज बिलासपु राकेश रजक (संभागीय अध्यक्ष सरगुजा) नारद रजक जी (जनपद सदस्य बिल्हा) अंशु तुलसी रजक (जनपद सदस्य पाटन) ध्रुवनारायण रजक (सचिव प्रदेश देशहा रजक समाज) ईश्वरी कर्ष जी (जिलाध्यक्ष कन्नौजे रजक समाज जांजगीर-चांपा) रामदास बलभदे (वरिष्ठ सामाजिक सेवक) सावित्री रामनाराण राठौर (अध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी)
ठाकुर नितेश सिंह (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी कलीम खान (प्रतिनिधी कांग्रेस कमेटी बिलासपुर)
 राधिका सतीष टण्डन (सरपंच ग्राम पंचायत जुनवानी)अमीन खांन (उपसरपंच ग्राम पंचायत जुनवानी)