शासकीय हाई स्कूल बुढ़ीखार में बड़े धूम धाम से शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2022-23 का हुआ आगाज चल चल ना यार स्कूल जाबो पढ़बो लिखबो बने नाम कमाबो पढ़े पूरी खबर




दिनांक 16 जून 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में कक्षा नवमीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व चॉकलेट प्रदान कर इस सत्र पर स्वागत किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सरपंच गोमती भैना, उपसरपंच मनोज थवाईत, शाला समिति के अध्यक्ष भरत थवाईत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती देवी की वंदना, राजगीत, राष्ट्रगान से प्रारंभ हुआ। सरपंच गोमती भैना ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख के आर रजक ने किया। उपस्थित बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। अंत में मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।