मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत तेंदुकोना में 35 रक्तवीरों ने रक्तदान किया पढ़े पूरी खबर

मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत तेंदुकोना में 35 रक्तवीरों ने रक्तदान किया पढ़े पूरी खबर

जिनमे विशेष रूप से गुलेश,अभिजीत,कमलेश,नंदकुमार,चोवा,भूपेंद्र,हेमंत,हेमेंद्र,दीपक,पुराण, संतोष, पूनमचंद सहित अनेक लोगो ने रक्तदान कर समाजसेवी का परिचय दिया ताकि रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को अवकाश के दिनो मे भी रक्त उपलब्ध हो सके | समिति अध्यक्ष श्री ताम्रध्वज साहू का कहना है की समिति सदस्यों के द्वारा अपना यथा संभव हर प्रयास कर यह शिविर का आयोजन किया ताकि होली त्यौहार के कारण अवकाश होने पर भी मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके , वही समिति उपाध्यक्ष श्री संतोष सेन के बताया कि यह शिविर जिला चिकित्सालय महासमुंद में हो रहे रक्त की कमी को देखते हुए किया ताकि लोगो को रक्त के लिए इधर उधर भटकना न पड़े ,समिति सचिव श्री पूनम साहू जी ने सभी युवाओं को हर तीन माह में रक्तदान करने के लिए आग्रह किया जिससे हर  समय अस्पतालों में रक्त उपलब्ध रहे, समिति कोषाध्यक्ष श्री सूरज ठाकुर ने समस्त पंचायत स्टाफ को उचित स्थान प्रदान करने की लिए धन्यवाद ज्ञापित कर  होली मिलन उत्सव मनाया गया एवम समस्त क्षेत्रवासियों को रंगो के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित कर रक्तदान शिविर का समापन किया गया जिसमें विशेष रूप से जिला चिकित्सालय महासमुंद से  डॉ. जलज गौतम, श्री ओमप्रकाश पटेल, श्री पूर्णचंद विशाल,श्रीमती गायत्री साहू ,तेजप्रकाश धीवर, तेंदुकोना PHC से सुश्री गरिमा यादव एवम ग्राम पंचायत तेंदुकोना के सरपंच श्रीमति देवनतीन दिलीप दीवान, समिति अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, उपाध्यक्ष संतोष सेन, सचिव पूनमचंद साहू, कोषाध्यक्ष सूरज ठाकुर, सह सचिव फलेश साहू ,संचालिका सुश्री सोनिया देवांगन, संचालक लवलेश दीवान ,पुराण चक्रधारी,हेमंत दीवान,गोविंद साहू,दीपक चंद्राकर,बलराम सेन, सदस्य नंदकुमार साहू,कैलाश साहू  के उपस्थिति में शिविर का सफल आयोजन हुआ