सात दिवसीय अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन छात्र-छात्राओं ने रंगोली, निबंध, चित्रकला के माध्यम से व्यक्त की महिला सुरक्षा के प्रति अभिव्यक्ति पढ़े पूरी खबर




सम्मानित हुई समाज को प्रेरणा देने वाली महिलाएं विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओ का हुआ सम्मान*
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग महासमुंद के द्वारा सात दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम *अभिव्यक्ति* की शुरूआत की गई। आयोजन सप्ताह में प्रत्येक दिवस पुलिस विभाग के टीम व अंजोर रथ के द्वारा ग्रामीण अंचल, झुग्गी-झोपड़ी, स्कूल-काॅलेजों में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर ठगी, घरेलु हिंसा, यातायात, पाॅक्सो अधिनियम, छेड़खानी आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सात दिवसीय इस अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 14.03.2022 को टाउन हाॅल महासमुंद में किया गया।
इस दौरान मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जिसके पश्चात जिले की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रत्येक दिवस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा अभियान ’अभिव्यक्ति’ के माध्यम से संपादित जागरूकता कार्यक्रमो के संबंध में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र छात्राओं, शिक्षिकाओं को महिला सुरक्षा ऐप ‘‘अभिव्यक्ति‘‘ (प्ले स्टोर में उपलब्ध) के संबंध विस्तार से जानकारी के साथ महिलाओ हेतु दी गई सुविधा के संबंध में बताया गया। उन्होंने आगे बताये की थाना क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय के द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता विषयो पर बनाये गए चित्र/वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को दिखाकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा अपने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा विषय पर विस्तृत रूप से उद्बोधन दिया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता रावटे, सदस्य महिला आयोग सदस्य (छ0ग0) ने जिला पुलिस महासमुंद को आभार व्यक्त करते हुये महिलओं को द्रढ़ शक्ति व किसी से कम नही समझने व किसी प्रकार की महिला अत्याचार/हिंसा होने पर महिला उत्पीड़न हेतु बने सेंटर/थाना को सूचना देने व अपने हक की लड़ाई लड़ने संबंधी बाते कही, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के द्वारा अपने उद्बोधन में बताए कि समाज मे महिलाओं का विशिष्ट स्थान होता है, न डरे न सहें चुप्पी तोडें़, अवाज उठाये शब्दो का प्रयोग करते हुये आगे उन्होंने उपस्थित अतिथियों व गणमान्य नागरिकों को जिले में गठित शक्ति टीम, अभिव्यक्ति ऐप, सिटी कोतवाली परिसर में तैयार किये गए संवेदना कक्ष, महिला हेल्पलाइन नम्बर 9479230095 व महिला सुरक्षा, साइबर ठगी पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित नागरिको से अपील करते हुए आह्वान किये की आप सभी सोशल मीडिया सावधानी से चलाये एवं अपने-अपने घरों के प्रत्येक सदस्यो को वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से यातयात नियमो का पालन कराये। जिससे वाहन दुर्घटना को कम किया जा सकते है।
अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, रक्षित निरीक्षक नितिश आर.नायर, थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे, थाना प्रभारी पटेवा निरी0 कुमारी चंन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय ंिसह राजपुत व अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, महिला आर0 अन्नु भोई, रोशना डविड बालमित्र महासमुंद, मंच का संचालन श्री रूपेश तिवारी बाल मित्र बागबाहरा श्रीमती राशि महिलांग,श्रीमती सविता तिवारी, दुर्गा राबर्ट, श्रीमती आस्था बाफना, तारा चन्द्राकर, श्रीमती तारणी चन्द्राकर, मालती तिवारी, अन्नू चंद्राकर, सुनीता देवांगन, चातुरी नंद एवं अन्य जन-गणमान्य नागरिक व समाज सेवी तथा शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान शा0जी0एन0एम0 महासमुंद, कालिन्दी काॅलेज महासमुंद, बी0एड काॅलेज, महर्षि विद्या मंदिर, श्याम बालाजी काॅलेज, जय हिंद काॅलेज, कस्तुरबा छात्रावास, नेत्रहिन संस्थान एवं महाप्रभू वल्लभाचार्य महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा महिला सुरक्षा विषय पर आधारित एकल व सामुहिक रंगोली, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, वाद्य यंत्र, एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर विधाओं के माध्यम से महिला सुरक्षा पर अपनी अभिव्यक्ति का सचित्र प्रस्तुति दी गई। जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियो को को पुलिस विभाग महासमुंद की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस लाईन में भी महिलओं का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमंे मडका फोड, कुर्सी दौड़ व अन्य में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कार से पुरस्कृत की गईं। इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिन महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किये है उन्हे भी कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन के द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया बाद
पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा स्कूटी रैली को हरा झंडा दिखा कर रवाना किया गया जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के अगवानी में स्कूटी/बाईक रैली निकाल कर महिला सुरक्षा/शक्ति टीम/अभिव्यक्ति के संबंध में शहर भ्रमण कर संदेश दिया।