सरायपाली विकास खण्ड के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत घाटकच्छार में भारतीय डाक विभाग द्वारा नये शाखा डाकघर का डॉ बिरंची बेताल ने विधीवत पूजा अर्चना के उपरांत फिता काटकर किया शुभारंभ पढ़े पूरी खबर

सरायपाली विकास खण्ड के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत घाटकच्छार में भारतीय डाक विभाग द्वारा नये शाखा डाकघर का डॉ बिरंची बेताल ने विधीवत पूजा अर्चना के उपरांत फिता काटकर किया शुभारंभ पढ़े पूरी खबर

सरायपाली विकास खण्ड के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत घाटकच्छार में भारतीय डाक विभाग द्वारा नये शाखा डाकघर का डॉ.श्री बिरंची बेताल ने विधीवत पूजा अर्चना के उपरांत फिता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर डाक विभाग के कर्मचारी ग्रामीण जन पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे , अब संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को डाकघर के नये शाखा खोले जाने से काफी हद तक कई तरह के शासकीय कार्य का सुविधा उपलब्ध हो जाएगा । पहले यह क्षेत्र सिंघोडा पोस्ट मे सम्मलित था जो दूरी के वजह से ग्रामीणों को आवाजाही मे परेशानी होती थी लेकिन अब पंचायत मुख्यालय घाटकच्छार मे नये डाकघर खुलने से क्षेत्र मे उत्साह का लहर है , इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बंदलीमाल मे भी नये शाखा डाकघर का स्वीकृति है वह भी जल्द अस्तित्व मे आ जाएगी जिसकी औपचारिक प्रक्रिया चल रही है