जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी-सिहावा इलाके में तेंदुए का आतंक लगातार जारी है... उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में मेचका गांव मे शाम गलियों दिखाई देते पालतू जानवर कुत्ते आये अपना भोजन बना रहे....

Leopard terror continues in the forest area of ​​Nagari-Sihawa area of ​​the district... in Udanti Sitanadi Sanctuary area. In Mechka village in the evening, pet animals, dogs, were seen cooking their food.

जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी-सिहावा इलाके में तेंदुए का आतंक लगातार जारी है... उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में मेचका गांव मे शाम गलियों दिखाई देते पालतू जानवर कुत्ते आये अपना भोजन बना रहे....
जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी-सिहावा इलाके में तेंदुए का आतंक लगातार जारी है... उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में मेचका गांव मे शाम गलियों दिखाई देते पालतू जानवर कुत्ते आये अपना भोजन बना रहे....

दुगली परिछेत्र मे दुगली घाट के रोड किनारे तेदुए बैठे थे रास्ते चलने वाले लोगो ने देखे और कैमरे तस्वीर कैद किये...

धमतरी नगरी सिहावा क्षेत्र मे पिछले साल से इस क्षेत्र तेदुए द्वारा आंतक मचाया हुआ वही नगरी सिहावा के आस पास गाँव चार बच्चे को लोगों को अपना शिकार कर चकु आरसीकन्हार रेज मे मैचका में01 बछिया अरसिकनहर में 01 गाय इस हफ्ते तेंदुआ द्वारा शिकार किया गया उसके बाद वन विभाग द्वारा जगलो मे ट्रैप कैमरे लगया था जिसमे ट्रेंप कैमरे में अलग अलग जगहों से तेंदुए और लकड़बग्घे की ताजा तस्वीरें कैद हुई ई थी। जिसमें तेंदुआ शिकार किये हुए मवेशी को निवाला बनाते दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में नगरी सिहावा क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक काफी बढ़ा है। खुंखार तेंदुए चार मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुके है और उनके हमले में कई लोग घायल हुए है। गांव व बस्तियों के आसापस नजर आने वाले तेंदुए आये दिन मवेशियों व पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे है। इसी महीने 4 अगस्त को बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरमुड़ के एक चार साल के मासूम बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया था, करीब 40 घंटे बाद बच्चे के शव के अवशेष पास के ही पहाड़ी में बरामद हुए...

वहीं 5 अगस्त की सुबह एक तेंदुआ मेचका में मुचकुन्द पहाड़ी के नीचे तालाब के पास फंदे में फंसा हुआ मिला था। वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किये जाने से पहले ही तेंदुआ खुद ही फंदे से छूट गया और भागते हुए वहां मौजूद एक युवक को पंजा मारकर घायल कर दिया... 

तेंदुओं की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग द्वारा पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।वहीं जंगलो में अलग अलग जगह लगाकर रखे गए ट्रैप कैमरों के जरिये तेंदुए का लोकेशन पता किया जा रहा है... इसी बीच उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरे में तेंदुए और लकड़बग्घे की ताजा तस्वीरें कैद हुई है।

जिसमें तेंदुआ शिकार किये गए। एक बड़े मवेशी को निवाला बनाते दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में लकड़बग्घा भी मवेशी को खाते हुए नजर आ रहा है। जिन इलाकों में तेंदुए और लकड़बग्घे नजर आ रहे है आये दिन गांव लोगो ने बताया की रात्रि मे आँगन मे सो रहते पालतु कुत्ते को शिकार कर अपना भोजन बना चुके है धीरे धीरे गांव के घरो मे पालतु जानवर कुते को उठा कर अपना भोजन बना रहे है आये दिन कुते को उठा ले जाते है गांव मेचका के शीतला पारा व शिविल कालोनी मेचका के लोग दहशत मे आ गये है...

वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रतिभा मेश्राम ने कहा कि दो तेदुऐ नर मादा है जो बच्चे को जन्म दिया भूख अधिक लगता भोजन तलास गांव अन्दर आकर शिकार कर भोजन बना रहे उन इलाकों में ग्रामीणों को सतर्क रहने व शाम के बाद छोटे बच्चों को घर के भीतर ही रखने की सलाह वन विभाग द्वारा दी जा रही है। 

इधर क्षेत्र में तेंदुओं के आतंक से ग्रमीण लोगों में गांव काफी दहशत है जिसमे संरपच विमला धुवा उप संरपच परमात्मा कुंजाम लोकेश साहू परमानंद मरकाम प्रताप यादव रामकुमार राम नारायण नेताम अशीस सुरेश मरकाम महेन्द माझी सखाराम कासीराम समस्त ग्रमीण है...

वही ग्रमीण जनो बताया सुकनाथ नेताम केजऊ राम मरकाम संत राम नेताम ने शुक्रवार को गांव के पशुओ को जंगल से किनारे चराने गये थे वही आते वक्त शाम को 5 बजे गांव के कुछ दूर पर देख गया और छोटे बछड़ें शिकार करने पहुंच गया था आवाज लगाने पर छोड कर भागे वही ग्रमीणों ने कहा कि जो पिंजरा लगाकर तेंदुए को कैद करने और उन्हें रिहायशी इलाकों से काफी दूर जंगल में या जंगल सफारी में छोड़ने की मांग है