CG पति की हत्या: शराबी पति के इस हरकत से परेशान पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम...फिर जो हुआ…पुलिस की जांच में ऐसे हुआ घटना का खुलासा…
CG: The husband was addicted to alcohol…the wife committed suicide, this is how the incident was revealed in the police investigation…




छत्तीसगढ धमतरी के नगरी में हुए हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है...थाना नगरी के अपराध कमांक 22/24 धारा 302 भादवि. के मामले में घटना दिनांक 09.03.2024 को प्रार्थिया द्वारा मर्ग इंटीमेशन दर्ज करायी थी कि इसका पति प्रदीप निर्मलकर लगातार बहुत दिनों से शराब सेवन करने का आदी था जो घटना दिनांक को मृतक प्रदीप निर्मलकर अपने छत से गिरा पड़ा था...बाथ रूम के दिवाल से सिर टकरा गया था मस्तक तरफ से खून निकल रहा था प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नगरी में मर्ग क. 05/24 धारा धारा 174 द.प्र.सं कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया एवं डॉक्टर साहब द्वारा पी०एम० रिपोर्ट में मृतक का कपड़े से गला घोटनें से हत्या करना लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क0 22/24 धारा 302भादवि. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया...
विवेचना दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं गवाहों का कथन लिया गया है तथा मृतक की पत्नि को पूछताछ किया गया जो कड़ाई से पूछताछ करने पर मेमोरण्डम साक्ष्य लिया गया जो बताये कि घटना दिनांक को अपने पति के शराब पीने के आदत से परेशान थी छत से गिरने से इसके पति का हल्की हल्की सांसे चल रही थी बगल में पैर पोछने वाला कपड़ा था जिसे गिला करके उसके चेहरे में लगे खून को पोछीं आंखों को बंद की, मुंह को हांथ से दबाई और पैर पोछने वाले कपड़े से गर्दन को दोनों हाथों व ताकत से दबा दी..अपने पति को जिस पैर पोंछने वाले कपड़े से गला दबाकर मारी हूँ बताने पर व हत्या में उपयोग पैर पोंछने वाले कपड़े को समक्षगवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं
आरोपिया-: श्रीमति रामेश्वरी पति स्व० प्रदीप निर्मलकर उम्र 30 वर्ष साकिन बुढ़ादेव पारा नंदी चौक के सामने नगरी थाना नगरी जिलाधमतरी (छ०ग०)द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व आरोपिया के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पायेजाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।