कोरोना ब्रेकिंग...जिले में कोरोना की रफ्तार हुई तेज…आज मिले नगरी में इतने नए मरीज...जानिए जिले में कितने एक्टिव केस....




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में बढ़ रहे तेजी से कोरोना संक्रमण...जिले के नगरी ब्लाक में बुधवार को एक बार फिर सर्वाधिक 20 कोरोंना केस मिले, साथ ही आपको बात दे की कुरूद और मगरलोड से एक-एक मरीज मिले....वही जिले में आज कोरोना के नए 22 मरीजों मिले है इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है... अब तक 32555 पॉजीटिव पाए गए हैं जिसमें 31905 स्वस्थ हो चुके हैं।