ग्राम बड़े बोदाम एवं डोगाम में नवनीत चांद का जनचौपाल ,खुली चर्चा में ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्या




ग्राम बड़े बोदाम एवं डोगाम में नवनीत चांद का जनचौपाल ,खुली चर्चा में ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्या
नवनीत ने कहा - बस्तर के सर्वांगीण विकास को लेकर शहरी छेत्र के साथ गांव- गांव विकास के समान अवसर आवश्यक है
जगदलपुर। जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद पदाधिकारियों के ग्राम बड़े बोदाम एवं डोगाम पहुंचे जहाँ जनचौपाल लगा वहां निवासरत ग्रामीणों से वहाँ के समस्या ,सुविधा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की । उक्त जानकारी देते हुए किशन सरकार ,पीतम नाग रामू कश्यप,विकास मांझी ने सन्युक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में बताया कि गांव में उक्त अनेकोनेक समस्याये सामने आई जिसके बीच वहां रहने वाले लोगों को लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे है। दोनो जगहों पर ग्रामीणों में जन चौपाल को लेकर भारी उत्साह दिखा और नवनीत को अपने बीच पाकर एवं उन्हें सुनने ललक भी दिखा ।
नवनीत ने बड़े बोदाम में जनचौपाल से कहा कि - वन भूमि में बाहरी लोगो का कब्जा गम्भीर बात है यह दुखद है कि वर्ष 2013 में बिछे पाइप लाइन आज पर्यन्त तक सूखा है ।उन्होंने कहा कि मैं बस्तर के लोगों के साथ हूं। श्री नवनीत ने कहा कि राज्य गठन के 22वर्षो के पश्चात भी भाजपा और कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक बस्तर में स्वभाविक विकास को लेकर अकर्मण्य बने रहे हैं।विभागीय जिमेदार अधिकारियों की अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है शहर से समीप बसा ग्राम डोगाम जबकि बस्तर के सर्वांगीण विकास को लेकर शहरी छेत्र के साथ गांव गांव विकास के समान अवसर आवश्यक है।
इस अवसर पर जनचौपाल में ग्रामीणों के साथ मोर्चा नानगुर मंडल के अध्यक्ष पीतम नाग, अध्यक्ष किसन सरकार, रामु नाग, रयनु नाग, सुनीत कश्यप, रामधर नाग,सुरज नाग, पिलु कश्यप, लिटी मंडावी,मोसु पोयाम, लखी मंडावी,आयतु बेनस, धुरजन नाग, चैयतु कवासी, पिलु बोगला,सोनारू बगला ,लछु कश्यप, रामु मण्डावी अन्य लोग उपस्थित थे।