National List of Medicines 2022: गंभीर बीमारी वाली दवाएं जल्द हो सकती हैं सस्ती, 4 एंटी कैंसर मेडिसिन भी है शामिल, यहां देखें लिस्ट...

National List of Medicines 2022: Medicines for critical illness may soon become cheaper, 4 anti-cancer medicines are also included, see the list here... National List of Medicines 2022: गंभीर बीमारी वाली दवाएं जल्द हो सकती हैं सस्ती, 4 एंटी कैंसर मेडिसिन भी है शामिल, यहां देखें लिस्ट...

National List of Medicines 2022: गंभीर बीमारी वाली दवाएं जल्द हो सकती हैं सस्ती, 4 एंटी कैंसर मेडिसिन भी है शामिल, यहां देखें लिस्ट...
National List of Medicines 2022: गंभीर बीमारी वाली दवाएं जल्द हो सकती हैं सस्ती, 4 एंटी कैंसर मेडिसिन भी है शामिल, यहां देखें लिस्ट...

National List of Essential Medicines 2022 : 

 

केंद्र सरकार ने कुछ जरूरी फैसला लिया है जिनमे एंटीबायोटिक्स दवाइयों की कीमतों को लेकर बदलाव किया गया है. सरकार ने आवश्यक दवाओं (Essential Medicines) की नई लिस्ट जारी की है. सरकार के इस फैसले के बाद पेन किलर, एंटीबायोटिक्स दवाओं समेत निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी प्रोडक्ट की कीमतों का कम होने का अनुमान है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि 34 नई दवाओं को लिस्ट में जोड़ा गया और 26 को आवश्यक दवाओं की सूची से हटा दिया गया है. लिस्ट में शामिल दवाइयों की कीमतों में बदलाव हो सकता है. (Essential Medicines)

एंटीबायोटिक्स, टीके और कैंसर रोधी दवाएं होंगी सस्ती

आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में इवरमेक्टिन, मुपिरोसिन जैसी कुछ संक्रमण रोधी दवाओं और निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी समेत 34 दवाओं को शामिल किए जाने के साथ अब इसमें कुल दवाओं की संख्या 384 हो गई है. कई एंटीबायोटिक्स, टीके और कैंसर रोधी दवाएं सूची में शामिल होने से और अधिक सस्ती हो जाएंगी. हालांकि, 26 दवाओं जैसे कि रैनिटिडिन, सुक्रालफेट, व्हाइट पेट्रोलेटम, एटेनोलोल और मेथिल्डोपा को संशोधित सूची से हटा दिया गया है. (Essential Medicines)

लागत प्रभावशीलता और बेहतर दवाओं की उपलब्धता के मापदंडों के आधार पर इन दवाओं को सूची से बाहर किया गया है. मंगलवार को सूची जारी करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022 जारी की. इसमें 27 श्रेणियों में 384 दवाएं शामिल हैं. कई एंटीबायोटिक्स, टीके, कैंसर रोधी दवाएं तथा कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं और सस्ती हो जाएंगी एवं मरीजों का खर्च घटेगा.’’ (Essential Medicines)

इन जरूरी दवाओं के भी घटेंगे दाम

अंतस्रावी दवाएं और गर्भनिरोधक फ्लूड्रोकोर्टिसोन, ओरमेलोक्सिफेन, इंसुलिन ग्लरगाइन और टेनेनिग्लिटीन को सूची में जोड़ा गया है. श्वसन तंत्र की दवा मॉन्टेलुकास्ट, और नेत्र रोग संबंधी दवा लैटानोप्रोस्ट का नाम सूची में है. हृदय और रक्त नलिकाओं की देखभाल में उपयोग की जाने वाली दवा डाबीगट्रान और टेनेक्टेप्लेस के अलावा अन्य दवाओं ने भी सूची में जगह बनाई है. (Essential Medicines)

डॉ गुप्ता ने कहा कि आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची की दवाएं अनुसूचित श्रेणी में शामिल हैं और उनकी कीमत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित की जाती है. पिछले साल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत एक विशेषज्ञ समिति द्वारा 399 ‘फॉर्मूलेशन’ की संशोधित सूची प्रस्तुत की गई थी. 

दवाओं पर स्थायी राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष डॉ वाई के गुप्ता ने कहा, ‘‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में इवरमेक्टिन, मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, एमिकासिन, बेडाक्विलाइन, डेलामेनिड, इट्राकोनाजोल एबीसी डोलटेग्रेविर जैसी दवाओं को जोड़ा गया है.’’ (Essential Medicines)