BREAKING: विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, PA से 4 लाख रुपए बरामद, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा......

Punjab, Aap Mla Amit Rattan Kotfatta Arrested, Bathinda Rural MLA PA Arrest, MLA Amit Rattan Kotfatta PA Arrest, Bathinda Rural, Aam Aadmi Party, Resham Garg, AAP MLA Kotfatta News, MLA arrested taking bribe, 4 lakh rupees recovered from PA, Vigilance caught red handed taking bribe

BREAKING: विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, PA से 4 लाख रुपए बरामद, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा......
BREAKING: विधायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, PA से 4 लाख रुपए बरामद, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा......

MLA arrested taking bribe, 4 lakh rupees recovered from PA, Vigilance caught red handed taking bribe

Punjab, Aap Mla Amit Rattan Kotfatta Arrested, Bathinda Rural MLA PA Arrest: पंजाब में बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा के पीए रेशम गर्ग पर बिल पास कराने के लिए गुड्डा गांव के सरपंच से चार लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. विधायक अमित रतन कोटफट्टा के पीए रेशम गर्ग को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया है और सर्किट हाउस में पूछताछ शुरू कर दी है.

रेशम गर्ग को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा के पीए को विजिलेंस ने एक महिला सरपंच के पति से चार लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. घुड्डा गांव के सरपंच का बिल पास कराने के एवज में उनके पीए रेशम सिंह ने रिश्वत ली थी. सतर्कता विभाग ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. 

कोटफट्टा की कार से रिश्वत की रकम बरामद की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं अमित रतन कोटफट्टा. विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. घुड्डा गांव के सरपंच का बिल पास कराने के एवज में रिश्वत ली थी. विधायक और उनके पीए को गाड़ी में 4 लाख रुपये की रिश्वत बरामद हुई है. घुड़ा की महिला सरपंच सीमा रानी का ग्राम अनुदान अटका हुआ था. जिसे लेकर वह विधायक से मिलीं. 

महिला सरपंच के पति प्रीतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें 4 साल से बीडीपीओ कार्यालय से अनुदान नहीं मिल रहा था और परेशान किया जा रहा था. इस संबंध में जब वह विधायक से मिले तो पीए रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख रुपये की मांग की और शाम तक पैसे देने को कहा, लेकिन उन्हें उस दिन आधा और बाकी पैसे देने पड़े. पीए रेशम सिंह ने जब गाड़ी में 4 लाख रुपए रखे तो विधायक अमित रतन उतरकर लोगों से बातचीत कर रहे थे.