'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue' : मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, दिखा 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर...- देखें विडियो...

'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue': Trailer of 'Mission Raniganj' released, shows the horrifying scene of the 1989 coal accident...- Watch video... 'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue' : मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, दिखा 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर...- देखें विडियो...

'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue' : मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, दिखा 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर...- देखें विडियो...
'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue' : मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, दिखा 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर...- देखें विडियो...

'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue' :

 

नया भारत डेस्क : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. खदान में फंसे लोगों ने अपना जीवन बचाने के लिए क्या संघर्ष किया है यह इसमें साफ नजर आ रहा है. इस फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की लाइफ पर बेस्ड है. ('Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue')

फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत गिल का किरदार निभाया है, जो देखने लायक है. एक्टर की एक्टिंग में जोश जज्बा और लोगों के लिए मदद की भावना देख हर किसी की आंख नम हो जाएगी. ट्रेलर ने खदान का सीन दिखाया गया है. खदान के अंदर फंसे हुए हैं, अपनी जान बचाने के लिए की लाचारी और अक्षय कुमार के पानी के नीचे के शॉट्स रूह कंपा देते हैं. ('Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue')

बता दें फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी शानदार है. इसमें पवन मल्होत्रा, रवि किशन कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, जैसे कुछ नाम शामिल हैं. इस फिल्म के पहले अक्षय कुमार की एक और फिल्म आई थी ओ माय गॉड तू जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया या फिर अल्लाह की शुरू से विवाद से भी गिरी रही लेकिन इसके बाद भी लोग इसे देखने सिनेमा घर तक पहुंचे और इसे पसंद किया. अब देखने वाली बात यह है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म लोगों को कितना ज्यादा अट्रैक्ट कर पाती है. ('Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue')