मंत्री कवासी लखमा ने सड़क हादसे में घायल युवक की मदद..घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल अपने एंबुलेंस से भेजा




सुकमा -मंत्री कवासी लखमा इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा के दौरे पर है,आज जब कवासी लखमा गादिरास से सुकमा वापस आ रहे थे। इस दौरान सुकमा गादीरास मार्ग पर झालियारास के पास एक युवक बाइक से सड़क हादसे में घायल हो सड़क पर पढ़ा था।
मंत्री लखमा ने दुर्घटनाग्रस्त युवक को देख कर अपना काफिला रोक कर अपनी एंबुलेंस में मेडिकल स्टॉफ से युवक को प्राथमिक उपचार करवा कर युवक के बेहतर इलाज के लिए सुकमा जिला अस्पताल भिजवाया ।
दरअसल गुरुवार को मंत्री लखमा अपने वाहन से गादीरास से सुकमा आ रहे थे, तभी रास्ते में हुई एक दुर्घटना को देख वह रुक गए. हालांकि दुर्घटना के बाद तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन एम्बुलेंस को आने में देर होती देख कवासी लखमा ने खुद घायल युवकों को अपनी एंबुलेंस से जिला अस्पताल सुकमा भेजा. इतना ही नहीं उन्होंने जिला अस्पताल फोन लगा कर घायल हुए युवकों का तुरंत इलाज करने के आदेश भी दिए.